मुंबई की 36 में 22 सीटों पर उत्तर भारतीयों के वोट टर्निंग प्वाइंट, पूर्वांचली वोटर पलट सकते हैं पासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2511443

मुंबई की 36 में 22 सीटों पर उत्तर भारतीयों के वोट टर्निंग प्वाइंट, पूर्वांचली वोटर पलट सकते हैं पासा

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए मोर्चा संभाले हैं. खास फोकस उन सीटों पर है, जहां उत्तर भारतीयों का प्रभाव ज्यादा है. 

Maharashtra Assembly Election 2024

CM Yogi Adityanath Maharastra Rally: चुनाव की तारीख नजदीक आते ही महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ताबड़तोड़ जनसभाओं के जरिए वोटरों को साधने में जुटे हैं. खास फोकस उन सीटों पर है, जहां उत्तर भारतीयों का प्रभाव ज्यादा है. इन्हीं को साधने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रैलियां कर रहे हैं. बंटेंगे तो कटेंगे के जरिए उन्होंने नैरेटिव सेट किया है. हिंदुत्व की छवि बीजेपी को फायदा पहुंचा रही है. राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में आकर वह विपक्षी दलों पर वह हमला बोल रहे हैं.

मुंबई की 36 में 22 सीटों पर प्रभाव
मुंबई की 36 सीटों में 22 पर उत्तर भारतीयों खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के वोटरों का खासा प्रभाव है. बीजेपी ने भी बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश के नेताओं को वहां स्थानीय स्तर पर सीटों की जिम्मेदारी दे रखी है. यूपी बिहार के करीब 18 लाख प्रवासी अब मुंबई के वोटर भी बन चुके हैं. कलीना, कुर्ला, दहिसर,चारकोप, कांदिवली-ई्स्ट, बोरीवली, मागाठणे, वर्सोवा, गोरेगांव, दिंडोशी, जोगेश्वरी-पूर्व और अंधेरी ईस्ट समेत कई सीटों पर इनका प्रभाव  ज्यादा माना जाता है.

किन सीटों पर उत्तर भारतीयों का प्रभाव?
महाराष्ट्र में कई ऐसी जगहें हैं जहां उत्तर भारतीयों वोटरों का प्रभाव ज्यादा है. इसमें  मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, कल्याण, पुणे, नागपुर, कोल्हापुर, अकोला, औरंगाबाद शामिल हैं, यहां उत्तर भारतीयों के वोट नतीजों पर प्रभाव डालने वाली स्थिति में हैं. ज्यादतर वह वोटर हैं जो रोजगार के लिए यहां आए. माना जाता है कि ये यहां की शिवसेना, मनसे, बहुजन विकास अघाड़ी जैसी पार्टियों के उठाए जाने वाले स्थानीय मुद्दों की जगह केंद्र या  राज्य सरकार की दिखाई विकास की तस्वीर या योजनाओं से प्रभावित होते हैं.

महाराष्ट्र में कितनी रैलियां?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महाराष्ट्र में भारी डिमांड देखने को मिल रही है. बीजेपी ने उनको झारखंड के साथ महाराष्ट्र में स्टार प्रचारक बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां राज्य में 8 रैलियां करेंगे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ 15 रैलियां होंगी. रैली-जनसभाओं के जरिए वह बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाते दिखाई देंगे. मंगलवार को भी वह महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर हैं. यहां वह तीन जनसभाओं के जरिए एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

सीएम योगी की कहां-कहां रैलियां
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अचलपुर, अकोला और नागपुर में जनसभा कीं. पहली जनसभा अचलपुर में हुई.यहां बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण तायडे के लिए वोट मांगे. इसके बाद अकोला पश्चिम विधानसभा में हुई. बीजेपी ने यहां से विजय कमल किशोर अग्रवालो को उम्मीदवार बनाया है. सीएम योगी की तीसरी रैली नागपुर में होगी. यहां वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को वोट देने की अपील करेंगे. इससे पहले वह 6 नवंबर को भी महाराष्ट्र में जनसभाएं कर चुके हैं.

खड़गे के बयान पर दी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र में रैली के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'योगी' वाले बयान पर भी पलटवार किया. कहा, मैं एक योगी हूं. योगी के लिए देश पहले होता है. आगे कहाकि खड़गे जी आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है.

'बंटेंगे तो कटेंगे' से बनाया माहौल
सीएम योगी आदित्यनाथ का नारा बंटेंगे तो कटेंगे का नारा चर्चा में बना हुआ है. यूपी ही नहीं महाराष्ट्र में भी वह मंच से इसका जिक्र करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल इस पर निशाना साध रहे हैं.

CM Yogi पर हमला कर क्यों जाल में फंसे खड़गे, 'बंटोगे तो कटोगे' पर BJP की मुहिम तेज

UP Byelection:सीएम योगी का धुआंधार प्रचार, 'देख सपाई बिटिया घबराई' का दिया नारा

 

 

Trending news