Happy Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा का पर्व यूं तो दान-पुण्य और पवित्र स्नान का है. हिंदुओं के इस पर्व पर एक-दूसरे को सुख-समृद्धि और प्रेम आशीष की शुभकामनाएं भी खूब दी जाती है. यहां पाएं दोस्तों, रिश्तेदारों और ऑफिस के साथियों के लिए एक से बढ़कर एक कार्तिक पूर्णिमा के शुभकामना संदेश और बधाई.
Trending Photos
Happy Kartik Purnima: हिंदू धर्म में कार्तिक मास को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है. इस पूरे महीने दिवाली जैसे कई बड़े त्योहार भी आते हैं. इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा यानी कार्तिक पूर्णिमा का तो विशेष महत्व बताया गया है. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा का पर्व 15 नवंबर को है. यह दिन दान-पुण्य और पवित्र स्नान के लिए जाना जाता है. इस पर्व पर अगर आप अपने मित्र, सगे संबंधी या या बॉस आदि को शुभकामना संदेश देना चाहते हैं तो यहां आपको मिलेंगे दर्जनों शुभकामना और बधाई संदेश जो आपकी जरुरत के हिसाब से तैयार किये गए हैं.
कार्तिक पूर्णिमा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
Kartik Purnima Wishes for Friends
एक दुआ हमारी, ईश्वर से खास,
आपके जीवन में छाए सदा उल्लास।
हर ख्वाहिश आपकी हो पूरी यहां,
मुस्कुराहट से भर जाए आपकी ये जहाँ।
इस कार्तिक पूर्णिमा की शुभ बेला में,
सुख-समृद्धि बरसे आपके घर आंगन में।
दूर हों सारे दुःख और कष्ट आपके,
खुशियों से महके हर पल आपके।
चमके हर रात चांदनी सी चमक,
दिन का उजाला लाए संग अपनी दमक।
कभी चेहरे से ना मिटे आपकी हंसी,
यही दुआ है हमारी हर घड़ी।
Kartik Purnima Wishes for Family and Relatives
कार्तिक का ये पावन त्योहार आए,
खुशियों की सौगात संग लाए।
भगवान विष्णु का हो आशीर्वाद सदा,
प्रभु का प्रेम मिले आपको हर दिशा।
चांद की शीतलता, नदियों की निर्मलता,
प्यार का दरिया हो आपके पास बरकरार।
हर दिन का उजाला लाए नए बहार,
कार्तिक पूर्णिमा हो खुशियों की बौछार।
इस कार्तिक पूर्णिमा का महापर्व आए,
आपके जीवन में प्रेम का दीप जलाए।
देवताओं का आशीर्वाद छाए आपके सिर,
हर पल हो आपका आनंद से भर।
Kartik Purnima Wishes for Girl Friends and Boy Friends
दीप जलते रहें, आप जगमगाते रहें,
दुआ है हमारी, यूं ही मुस्कुराते रहें।
आपको और परिवार को मिले हर खुशी,
इस कार्तिक पूर्णिमा पर हमारी है यही उम्मीद भरी।
सभी को कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व मुबारक,
खुशियों की चमक रहे हर तरफ।
Disclaimer : लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. यूपीयूके इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी, दावा या पुष्टि नहीं करता.
ये भी पढ़ें: काशी की देव दीपावली देखने के साथ जरूर घूमें बनारस के ये छह घाट, मनमोह लेगी गंगा आरती
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में सबको मिलेगा गाइड, 'कुंभ सहायक' 10 भाषाओं में देगा टूरिस्ट के हर सवाल का जवाब