Lucknow to Prayagraj Mahakumbh Special Bus: उत्तर प्रदेश रोडवेज महाकुंभ के लिए 400 स्पेशल बसें संचालित करेगा. ये बसें लखनऊ रीजन के सात डिपो से चलेंगी. इस दौरान बसों की संख्या, सफाई और कर्मचारियों की तैनाती से यह सुनिश्चित होगा कि महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
Trending Photos
Mahakumbh Special Bus: आगामी महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की है. 13 जनवरी से 27 मार्च तक महाकुंभ स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा. लखनऊ रीजन से कुल 400 बसें प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी.
लखनऊ रीजन से संचालित बसों का विवरण
लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ रीजन से 340 परिवहन निगम की और 60 अनुबंधित बसें संचालित होंगी. डिपोवार बसों की संख्या इस प्रकार है.
चारबाग डिपो: 78 बसें
अवध डिपो: 61 बसें
कैसरबाग डिपो: 92 बसें
कैसरबाग अनुबंधित डिपो: 20 बसें
रायबरेली डिपो: 49 बसें
हैदरगढ़ डिपो: 65 बसें
आलमबाग डिपो: 35 बसें
कर्मचारियों की तैनाती
महाकुंभ मेले में यात्री सुविधा के लिए 41 सामान्य कर्मचारी और 33 तकनीकी कर्मचारियों सहित कुल 74 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. ये कर्मचारी अस्थाई बस स्टेशन, चेक पोस्ट और कार्यशाला पर सेवा देंगे.
यात्रियों की सुविधा और व्यवस्थाएं
डिपो प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बसों को रूट पर भेजने से पहले 18 बिंदुओं पर उनकी जांच सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा ड्राइवर-कंडक्टर के लिए निर्देश दिए गये हैं कि वर्दी, नेम प्लेट और जूतों के साथ ड्यूटी करें. यात्रियों के साथ शालीन व्यवहार करें. बस स्टेशन, डिपो और कार्यशालाओं में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी. हर 200 किलोमीटर की यात्रा के बाद बसों की सफाई कराई जाए.
महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की यह व्यवस्था लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। बसों की संख्या, सफाई और कर्मचारियों की तैनाती से यह सुनिश्चित होगा कि महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इसे भी पढे़: पीएम मोदी निषाद राज क्रूज से करेंगे पहली सवारी, जानें पॉल्यूशन फ्री भारी भरकम लग्जरी क्रूज की खासियत
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मेरठ-लखनऊ वंदे भारत समेत 18 ट्रेनें रद्द, सफर से पहले देख लें लिस्ट
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!