Lucknow News: लखनऊ में एक शराबी युवक ने एक महिला पर बेरहमी से हमला किया. आरोपी ने महिला की उंगली दांत से काट ली और उसके परिवार के साथ भी गाली गलौज और मारपीट की.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ के तालकटोरा इलाके में एक शराबी युवक ने एक महिला पर बेरहमी से हमला किया. आरोपी रंजीत ने महिला की उंगली दांत से काट ली और उसके परिवार के साथ भी गाली गलौज और मारपीट की.
डंडे और लात घूसे से हमला कर
पीड़ित महिला प्रीति ने बताया कि वह सोमवार शाम अपने घर पर खाना बनाने की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक से घर के बाहर से गाली गलौज का शोर सुनाई देने लगा. जब उसने गाली देने से मना किया, तो आरोपी रंजीत ने डंडे और लात घूसे से हमला कर दिया.
गाली देने से मना करने पर भड़का
प्रीति बाहर निकलकर देखने गई तो घर के सामने रहने वाला रंजीत शराब पीकर उनके लड़के को गाली दे रहा था. प्रीति ने वजह पूछी तो उनके माता-पिता और परिवार को भी गाली देने लगा. गाली देने से मना करने पर रंजीत ने डंडे व लात घूसे से हमला कर दिया.
प्रीति के भाई और पति ने बचाया
आरोपी के परिवार वालों ने भी प्रीति और उसके परिवार के साथ मारपीट की. प्रीति के भाई और पति ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया. इसके बाद प्रीति ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर आरोपी रंजीत का चालान करके जेल भेज दिया गया है.
आरोपी जेल भेजा गया
इस मामले में इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि आरोपी रंजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के परिवार वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ डीएम ने RTO ऑफिस में मारा छापा, कागज-बस्ता छोड़ भागे दलाल, अफसरों की लगी क्लास
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!