लखनऊ डीएम ने RTO ऑफिस में मारा छापा, कागज-बस्ता छोड़ भागे दलाल, अफसरों की लगी क्लास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2591618

लखनऊ डीएम ने RTO ऑफिस में मारा छापा, कागज-बस्ता छोड़ भागे दलाल, अफसरों की लगी क्लास

Lucknow News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ दफ्तर में दलालों की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. मंगलवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अचानक छापेमारी की. इस दौरान डीएम अफसरों को जमकर फटकारा. 

Lucknow DM Raid

Lucknow News: लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान डीएम की छापेमारी के बाद दलाल भागते नजर आए. लगातार दलालों की शिकायतों के बाद डीएम ने छापेमारी की है. डीएम सूर्यपाल गंगवार के पहुंचते ही दलाल मौके से फरार हो गए. डीएम ने आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों को फटकार लगाई. डीएम के साथ जेसीपी अमित वर्मा भी मौजूद थे. 

कागज-बस्‍ता लेकर भागे दलाल 
आरटीओ ऑफ‍िस में दलालों की शिकायतें कई बार मिल चुकी हैं. दलालों ने नेक्‍सस ऑफ‍िस में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से गठजोड़ कर मोटी दलाली का खेल कर रहे थे. इसके बाद भी जिम्‍मेदार अफसर कार्रवाई करने को तैयार नहीं थे. मंगलवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार अचानक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो दलाल कागज-बस्‍ता लेकर भागने लगे. डीएम ने अफसरों को फटकार लगाते हुए आम लोगों का काम करने के निर्देश दिए. 

लाइसेंस बनवाने के लिए लगानी पड़ती है महीनों चक्‍कर 
बता दें कि आरटीओ ऑफ‍िस में आम आदमी को लाइसेंस बनवाने के लिए महीनों चक्‍कर काटना पड़ता है. वहीं, दलाल मोटी उगाही कर सभी काम आसानी से करवा देते हैं. कई बार ये दलाल फॉर्म भरकर सिर्फ कैमरों के सामने फोटो ख‍िंचवा कर ड्राइविंग लाइसेंस घर भेजवा देते हैं. लंब समय से अटके जो काम नहीं हो पाते, उसे दलाल मोटी रकम लेकर आसानी से करा देते हैं. ऐसे में लोग पैसे देकर काम करवाने को मजबूर हो जाता है. 

 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

यह भी पढ़ें : आजमगढ़-चित्रकूट से कानपुर तक, यूपी में आईएएस अफसरों के फिर ताबड़तोड़ तबादले

यह भी पढ़ें :  यूपी में गाजियाबाद से गोरखपुर तक फिर बढ़ेंगे सर्किल रेट, किसानों को मिलेगा बंपर मुआवजा, सीएम योगी ने की बैठक

Trending news