Hapur News: उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले से मास्टर जी का डांस का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूलों में होने वाली पढ़ाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शिक्षा के मंदिर में शराब और गाने पर मस्ती से किस तरह का असर दिखाई देगा.
Trending Photos
Hapur News\ Abhishek Mathur : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बेसिक शिक्षा स्कूल में तैनात मास्टर जी का जमाल कूडु गाने पर गजब का डांस वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस डांस में मास्टर जी का बॉबी देओल वाला टैलेंट भी दिखाई दे रहा है. मास्टर जी अपने सिर पर शराब के गिलास को रख मदमस्त होकर डांस कर रहे हैं. मास्टर जी के डांस की वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा के स्कूलों में होने वाली पढ़ाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि जब मास्टर जी शिक्षा के मंदिर में शराब और गाने पर मस्ती काट रहे हैं, तो ऐसे में शिक्षा के लिए आने वाले नौनिहालों पर किस तरह का असर दिखाई देगा.
आपको बता दें कि जमाल कूडु गाने पर वायरल हो रहा यह वीडियो हापुड़ जिले के गंदू नगला स्थित प्राथमिक स्कूल का है. यहां वीडियो में डांस करते हुए दिखाई दे रहे मास्टर जी को बच्चों का भविष्य संवारने के लिए उनकी पढ़ाई-लिखाई कराने का जिम्मा दिया गया है. लेकिन मास्टर जी सर्दियों की छुट्टियों में स्कूल आकर बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई ठोस तैयारी करने की जगह, स्कूल में अपना इंज्वायमेंट कर रहे हैं. शराब के पैग सिर पर रखकर जमाल कूडु गाने पर डांस कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान जिले के अफसरों के द्वारा ले लिया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तौमर ने बताया कि वह जिले से बाहर हैं. वायरल हो रहा शिक्षकों का यह वीडियो गंदू नगला स्थित प्राथमिक स्कूल का है. पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. स्कूल में इस तरह का डांस करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.