मोदी सरकार में 13 मंत्रियों की 2014 से लगी हैट्रिक, मंत्रिमंडल में 4 पूर्व सीएम और बीजेपी के 4 राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2286362

मोदी सरकार में 13 मंत्रियों की 2014 से लगी हैट्रिक, मंत्रिमंडल में 4 पूर्व सीएम और बीजेपी के 4 राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल

PM Modi Oath Ceremony 2024 :  पीएम मोदी के साथ 2014 से अब तक जीत की हैट्रिक लगा रहे 13 मंत्रियों ने भी शपथ लिया. इसके अलावा मोदी कैबिनेट में चार पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को जगह दी गई है. 

मोदी सरकार में 13 मंत्रियों की 2014 से लगी हैट्रिक, मंत्रिमंडल में 4 पूर्व सीएम और बीजेपी के 4 राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल

PM Modi Oath Ceremony 2024 : पीएम मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ 2014 से अब तक जीत की हैट्रिक लगा रहे 13 मंत्रियों ने भी शपथ लिया. इसके अलावा मोदी कैबिनेट में चार पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को जगह दी गई है. खास बात यह है कि बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. उनके अलावा तीन अन्‍य राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी मोदी के मंत्री के रूप में शपथ लिया. 

जीत की हैट्रिक लगाने वाले 13 मंत्री 
2014 से अब तक जीत की हैट्र‍िक लगाने वाले 13 मंत्रियों को मोदी 3.0 में जगह दी गई है. इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, मनसुख मांडविया, किरण रिजिजू, सर्वानंद सोनेवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं. 

मंत्रिमंडल में 4 पूर्व सीएम
मोदी 3.0 में 13 मंत्रियों के साथ चार पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है. इसमें मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल, कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी शामिल हैं. 

चार पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी शामिल 
पीएम मोदी के साथ चार पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष को भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री पद के लिए शपथ दिलाई गई. इसमें बीजेपी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नितिन गडकरी शामिल हैं. 
 
कांग्रेस से आए नेता जो मंत्री बने
मोदी 3.0 सरकार में कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले तीन नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसमें जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और रवनीत बिट्टू शामिल हैं. बता दें कि कुल 72 मंत्री, 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, 37 राज्य मंत्रियों में 10 दलित, पांच आदिवासी और 27 पिछड़ी जाति का चेहरा शामिल है. 

यह भी पढ़ें : कौन सा मंत्रालय पीएम मोदी किसी करीबी को भी नहीं देते, प्रधानमंत्री के पास रहते हैं ये विभाग

यह भी पढ़ें :  स्मृति ईरानी-अजय मिश्रा समेत वो 20 कौन से नाम, जिनका मोदी सरकार के मंत्री पद से कटा पत्ता

 

Trending news