Loksabha Chunav 2024: 2024 का किला फतह करने बीजेपी चुनावों की तैयारियों पर बनाएगी रणनीति, 11 को CM योगी समेत बड़े नेताओं की होगी बैठक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2051140

Loksabha Chunav 2024: 2024 का किला फतह करने बीजेपी चुनावों की तैयारियों पर बनाएगी रणनीति, 11 को CM योगी समेत बड़े नेताओं की होगी बैठक

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है. एक तरफ  11 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें  वहीं मिशन 2024 को लेकर आरएसएस भी एक्टिव मोड में आ गया है. 

Loksabha Chunav 2024: 2024 का किला फतह करने बीजेपी चुनावों की तैयारियों पर बनाएगी रणनीति, 11 को CM योगी समेत बड़े नेताओं की होगी बैठक

Loksabha Chunav 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है. एक तरफ  11 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें  वहीं मिशन 2024 को लेकर आरएसएस भी एक्टिव मोड में आ गया है. आगामी चुनाव में आरएसएस भी सीधा मोर्चा संभालेगा. इसके अलावा बीजेपी की नजर नए वोटरों पर है. इनको जोड़ने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा अभियान चलाएगा. 

11 जनवरी को होगी बड़ी बैठक 
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 11 जनवरी को भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रही है. इसमें तीसरी बार मोदी सरकार और 400 के पार के नारे के साथ उत्तर प्रदेश भाजपा अपनी 80 में से 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य के साथ आने वाले अभियानों को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेगी. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सहित कई भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद होंगे. मीटिंग में लोकसभा सीटों की क्लस्टर योजना सहित सामाजिक समीकरण साधने के रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. 

आरएसएस भी संभालेगा चुनाव की कमान
लोकसभा चुनाव में इस बार आरएसएस भी फ्रंट फुट पर नजर आएगा. बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक में चुनावी जीत का रोडमैप तैयार हुआ है. जानकारी के मुताबिक  2024 के लोकसभा चुनाव के लिए संघ भाजपा के साथ बूथ प्रबंधन में जुटेगा. आरएसएस पहली बार हर लोकसभा में चुनाव के नजरिए से समन्वयक तैनात करने जा रहा है. यह समन्वयक सभी 80 लोकसभा में तैनात किए जाएंगे. ये बीजेपी के लोकसभा प्रभारियों और संयोजकों के साथ मिलकर चुनाव की कमान संभालेंगे.

नए वोटरों पर बीजेपी की नजर 
इसके साथ ही बीजेपी की नजर नए वोटरों पर है. इनको साधने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा अभियान चलाएगी. पहली बार वोटर बनने वाले युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा. भाजयुमो 24 जनवरी को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन करेगी. विधानसभावार होने वाले आयोजन में नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा. भाजयुमो घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी. 

Trending news