Hamirpur Hindi News: हमीरपुर में सामूहिक विवाह में एक दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाने से इनकार कर दिया. इस दौरान उसने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेने की बात कहकर सनसनी मचा दी. हालांकि, जब प्रेमी ने आने से मना कर दिया. इसके बाद तो गजब का ड्रामा हुआ....
Trending Photos
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर में आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेना चाहती है. उसने दूल्हे को छोड़कर प्रेमी को "सच्चा आशिक" बताते हुए उसे फोन किया, लेकिन प्रेमी ने आने से मना कर दिया. विवाह स्थल पर यह घटना चर्चा का विषय बन गई. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा गया.
कहां की हैं घटना?
ये घटना हमीरपुर के कस्बे के श्री गायत्री तपोभूमि प्रांगण में आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई. सुरौली बुजुर्ग की युवती का विवाह कुरारा थाना क्षेत्र के खरौंज गांव के युवक से तय हुआ था. युवक बरात लेकर तपोभूमि पहुंचा, जहां रात 10 बजे सामूहिक वरमाला कार्यक्रम आयोजित किया गया.
विवाह स्थल पर जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे को देखा, उसने शादी से इनकार करते हुए कहा कि वह प्रेमी के साथ सात फेरे लेना चाहती है. इस बात से सभी लोग चौंक गए. दुल्हन ने प्रेमी को फोन किया, लेकिन वह आने के लिए तैयार नहीं हुआ. इसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा, जहां युवती के परिवार और पुलिस ने उसे समझाया. अंत में, युवती ने वरमाला पहनने के लिए सहमति दी और विवाह की बाकी रस्में पूरी की गई.
इसे भी पढे़: