Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2535175
photoDetails0hindi

69 दिन इन 3 राशियों के मजे ही मजे!, नए साल में अच्छे दिन लाएगा लक्ष्मी नारायण राजयोग

2024 का साल ग्रहों के राशि परिर्तन के लिहाज से अहम साबित हुआ है. ग्रह गोचर से कई राशियों को लाभ मिला. आने वाला साल भी कई राशियों के लिए मंगलकारी साबित हो सकता है. जनवरी 2025 मे शुक्र मीन राशि में गोचर करेंगे और मई तक इसी में रहेंगे.

बुध-शुक्र ग्रह

1/10
बुध-शुक्र ग्रह

बुध और शुक्र ग्रहों को नवग्रह में शुभ माना गया है. बुध को जहां बुद्धि का कारक माना गया है तो वहीं शुक्र शारीरिक सुख, मान समान्न के  कारक ग्रह हैं.

 

बुद्ध-शुक्र युति

2/10
बुद्ध-शुक्र युति

बुध और शुक्र की जब किसी राशि में युति होती है तो यह जातकों के लिए शुभ साबित होती है. इनकी युति से नए साल में मीन राशि में लक्ष्मी राजयोग बनेगा.

 

शुक्र गोचर

3/10
शुक्र गोचर

शुक्र ग्रह का 28 जनवरी 2025 को मीन राशि में गोचर होगा. यह 31 मई तक इसी राशि में रहेंगे.

 

बुध गोचर

4/10
बुध गोचर

बुध को ग्रहों का स्वामी कहा जाता है. इसका गोचर 27 फरवरी रात 11 बजकर 46 मिनट पर मीन राशि में होगा. इसके बाद 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश होगा.

 

कब बनेगा राजयोग?

5/10
कब बनेगा राजयोग?

साल 2025 में बुध और शुक्र ग्रह मीन राशि में मिलेंगे. 27 फरवरी रात 11 बजकर 46 मिनट पर दोनों एक साथ होंगे. जिससे यह राजयोग बनेगा. 7 मई को बुध के मेष राशि में गोचर करने के साथ यह योग खत्म होगा. यानी कुल  69 दिन लक्ष्मी नारायण योग रहेगा.

 

किन राशियों के लिए लाभकारी

6/10
किन राशियों के लिए लाभकारी

बुध और शुक्र ग्रह मीन राशि में युति से बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग कई राशियों के लिए मंगलकारी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

 

मेष राशि

7/10
मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग शुभ साबित हो सकता है. इस राशि के 12वें भाग में राजयोग बनेगा. जिससे मान सम्मान में वृद्धि होगी. करियर में सफलता मिलने के योग बनेंगे. परिवार का माहौल अच्छा होगा.  पैतृक जमीन से फायदा हो सकता है.

 

मिथुन राशि

8/10
मिथुन राशि

बुध और मीन की युति से मिथुन राशि के 10वें भाग में यह राजयोग बनेगा. इस राशि के जातकों के भौतिक सुख में इजाफा होगा. नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. भाग्य का साथ मिलेगा. फिजूलखर्ची से बचेंगे.  नौकरीपेशा हैं तो सीनियर्स का सहयोग मिलेगा.

 

मीन राशि

9/10
मीन राशि

मीन राशि के लगन भाव में यह युति बन रही है. जो इस राशि के जातकों को इस योग का फायदा मिल सकता है. अगर आप निवेश किया है तो इससे अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है. बिजनेस में पार्टनर का सहयोग मिलेगा. 

 

Disclaimer

10/10
Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों / पंचांग/ प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.