Dhaurahra Lok Sabha Election 2024: धौरहरा में 5 बजे तक 62.72% मतदान, रेखा वर्मा की साख दांव पर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2246029

Dhaurahra Lok Sabha Election 2024: धौरहरा में 5 बजे तक 62.72% मतदान, रेखा वर्मा की साख दांव पर

UP Fourth Phase Election 2024:  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है. धौरहरा लोकसभा चुनाव 2019 और 2014 में भाजपा ने जीती थी. इस बार भी भाजपा ने 2019 की विजयी सांसद रेखा वर्मा को ही मैदान में उतारा है. उनके सामने सपा के आनंद भदौरिया और बसपा के श्याम किशोर अवस्थी हैं.

Lok Sabha Election 2024

UP Dhaurahra Election 2024 Voting Updates: धौरहरा लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले में 10 लाख 04 हजार 184 वोटर्स हैं. धौरहरा सीट पर पर 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें भाजपा से रेखा वर्मा, समाजवादी पार्टी से आनंद भदौरिया और बसपा से श्याम किशोर अवस्थी में मुकाबला है. पिछले दो लोकसभा चुनाव से धरौहरा सीट पर बीजेपी का कब्जा बना हुआ है. 

धौरहरा में सुबह 9:00 बजे तक 13.96 % मतदान
धौरहरा में सुबह 9:00 बजे तक 13.96 % मतदान हुआ है.

धौरहरा में सुबह 11:00 बजे तक 29.79 % मतदान
धौरहरा में सुबह 11:00 बजे तक 29.79 % मतदान हुआ है.

धौरहरा में दोपहर 1:00 बजे तक 43.25 % मतदान
धौरहरा में दोपहर 1:00 बजे तक 43.25 % मतदान हुआ है.

धौरहरा में शाम 5:00 बजे तक 62.72 % मतदान
धौरहरा में शाम 5:00 बजे तक 62.72 % मतदान हुआ है.

भाजपा - रेखा वर्मा
धौरहरा लोकसभा चुनाव 2019 में जीते कैंडीडेट रेखा वर्मा को ही इस बार बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. उनके सामने सपा के आनंद भदौरिया हैं. रेखा वर्मा ने 2014 लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए धौरहरा लोकसभा सीट से सांसद रही हैं.

सपा - आनंद भदौरिया
इंडिया गठबंधन में यह सीट समाजवादी पार्टी के पास गई है. सपा ने इस सीट से आनंद भदौरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. आनंद भदौरिया समाजवादी पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ और 2016 और 2022 के बीच उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सदस्य भी रहे हैं.

बसपा - श्याम किशोर अवस्थी
बसपा ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी को बनाया है. वह 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा को भी चुनाव लड़ चुके हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम
लोकसभा चुनाव में यूपी की धौरहरा संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रेखा वर्मा ने 5.13 लाख वोट लेकर जीत दर्ज की थी. सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अरशद इलियास सिद्दीकी दूसरे नंबर पर और कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद तीसरे नंबर पर रहे थे.

धौरहरा लोकसभा सीट के सभी 12 उम्मीदवार

1- रेखा वर्मा- भाजपा
2- आनंद भदौरिया-सपा
3- श्याम किशोर अवस्थी- बसपा
4- आशुतोष पाठक- आम जनता पार्टी
5- कासिम अली- पीस पार्टी
6- जर्नादन प्रसाद- कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया
7- राजेश कुमार- पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी
8- सकसेन- सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी
9- सुदेश कुमार- लोक जन संघर्ष पार्टी
10- राम नरेश- निर्दलीय
11- विजय कुमार तिवारी- निर्दलीय
12- समरेंद्र कुमार- निर्दयीय

और पढ़ें - बहराइच में मतदाताओं की लंबी कतारें, बसपा-सपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

Trending news