CM Yogi Rally: 12 राज्यों में 137 रैली और 12 रोडशो, कैसे सीएम योगी ने धुआंधार चुनाव प्रचार में सबको पीछे छोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2260639

CM Yogi Rally: 12 राज्यों में 137 रैली और 12 रोडशो, कैसे सीएम योगी ने धुआंधार चुनाव प्रचार में सबको पीछे छोड़ा

UP CM Yogi Rally in Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के दौरान धुआंधार चुनाव प्रचार छेड़ रखा है. वो उत्तर प्रदेश ही नहीं 12 से ज्यादा राज्यों में प्रचार कर चुके हैं. 

CM Yogi Election Rally

लखनऊ/विशाल सिंह: देश में लोकसभा चुनाव का छठवां चरण आते आते सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है, लेकिन चुनाव की आहट से पहले ही पूरे यूपी को मथने में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया रिकॉर्ड बनाया है. यूपी ही नहीं, वो 12 राज्यों को मथ चुके हैं.  भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर 54 दिन से वो धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. 12 राज्यों में 170 चुनावी कार्यक्रम वो कर चुके हैं. छठवें चरण के चुनाव प्रचार तक सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के 12 राज्यों में उनकी चुनावी जनसभा हो चुकी है. सीएम योगी ने 137 रैली, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो किए. इसके अलावा काशी में नारी वंदन कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भी हिस्सा लिया. उन्होंने लोकसभा संचालन समिति की दो बैठक में भी हिस्सेदारी की.

12 राज्यों में योगी ने किया चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक बनाया है. उन्होंने कमल खिलाने के लिए खूब पसीना भी बहाया. छठवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी सीएम दो राज्यों में पहुंचे. अब तक उन्होंने 12 राज्यों में चुनाव प्रचार कर लिया। इनमें महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार, जम्मू, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल व चंडीगढ़ शामिल हैं। छठवें चरण की वोटिंग 25 मई को होगी। इस दिन सिरसा, कुरुक्षेत्र, पूर्वी दिल्ली, बिहार की पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर वोट पड़ेंगे, जबकि ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट पर पहली जून को चुनाव है। इन सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया।

ओडिशा विधानसभा और उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए भी किया प्रचार
उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं। इसमें से दो सीटों (ददरौल और लखनऊ पूर्व) पर वोट पड़ चुके हैं। छठवें चरण में गैसड़ी विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे। यहां से भाजपा प्रत्याशी शैलेष कुमार सिंह 'शैलू' के लिए सीएम योगी दो जनसभा कर चुके हैं। दुद्धि विधानसीट पर पहली जून को उपचुनाव होगा। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा। यहां की चिल्का, केंद्रपाड़ा, महांगा, सलीपुर, राजनगर, ओल, महाकालपद व पटकुरा में कमल का फूल खिलाने की अपील की।

छठवें चरण में भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता, विधायक और एमएलसी मैदान में
सीएम योगी ने छठवें चरण की सभी 14 सीटों पर प्रचार किया। इसमें सात सीटों पर भाजपा ने अपने सांसदों पर ही विश्वास किया। एक सीट पर बसपा से आए प्रत्याशी को टिकट दिया है। पांच सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। सुल्तानपुर में सांसद मेनका गांधी, प्रतापगढ़ में सांसद संगमलाल गुप्ता, डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल, बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी, संतकबीर नगर से सांसद प्रवीण निषाद, आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' व मछलीशहर से सांसद बीपी सरोज को टिकट दिया है। वहीं अंबेडकरनगर में बसपा से आए रितेश पांडेय को भाजपा ने मैदान में उतारा है। नए उम्मीदवारों में श्रावस्ती से साकेत मिश्र (एमएलसी), भदोही से विनोद बिंद (विधायक), इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, फूलपुर से प्रवीण पटेल, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया गया है। वहीं लालगंज से पार्टी ने 2019 की प्रत्याशी नीलम सोनकर पर फिर से दांव लगाया है।

27 मार्च से निरंतर कर रहे चुनावी कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च को मथुरा में प्रबुद्ध सम्मेलन कर चुनावी कार्यक्रम का आगाज किया था। इसके बाद से वे निरंतर चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं। सातवें चरण में 13 लोकसभा सीटों पर पहली जून को वोट पड़ेगा। इसके पहले छठवें चरण तक सीएम यूपी की शेष 67 सीटों पर एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार चुनाव प्रचार में पहुंच चुके हैं। सातवें चरण की गोरखपुर, वाराणसी आदि में भी योगी आदित्यनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे।

और भी पढ़ें--

आजमगढ़ में निरहुआ के साथ आम्रपाली और अक्षरा सिंह का दिखा जलवा

डुमरियागंज में जीत का चौका लगाएंगे जगदंबिका पाल या बाहुबली का बेटा रोक लेगा रास्ता

 

 

Trending news