UP Bijnor Lok Sabha Election Voting 2024 : बिजनौर में वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक हुआ 54.68 फीसदी मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2211346

UP Bijnor Lok Sabha Election Voting 2024 : बिजनौर में वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक हुआ 54.68 फीसदी मतदान

UP Bijnor Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates in Hindi: उत्तर प्रदेश में पहले चरण में हुई 8 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है, प्रदेश में 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ. बिजनौर लोकसभा मे 5 बजे तक 54.68 फीसदी मतदान हुआ. 

 

 

Bijnor Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates

UP Bijnor Lok Sabha Chunav 2024 Voting News Updates in Hindi: लोकसभा 2024 के लिए पहले चरण को लेकर मतदान हुआ. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बिजनौर लोकसभा मे 5 बजे तक 54.68 फीसदी मतदान हुआ.

बिजनौर में 5 बजे तक 54.68 फीसदी वोटिंग हुई. 
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में हुई 8 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है, प्रदेश में 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ. बिजनौर लोकसभा मे 5 बजे तक 54.68 फीसदी मतदान हुआ. 

 

बिजनौर में 3 बजे तक 45.7 प्रतिशत वोटिंग 
बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक  45.7 प्रतिशत मतदान हुआ. मीरापुर में 35.67 पुरकाजी में  35.55, हस्तिनापुर में 32.5, बिजनौर में 36.4, चांदपुर में 39.92 फीसदी वोटिंग हुई. मीरापुर में 46.7, पुरकाजी में 45.7, हस्तिनापुर में 43.01, बिजनौर में 42.89, चांदपुर में 51.55, कैराना में 3 बजे तक 37.92 प्रतिशत मतदान हुआ. 

बिजनौर में 1 बजे तक 35.98 प्रतिशत वोटिंग 
बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक  35.98 प्रतिशत मतदान हुआ. मीरापुर में 35.67 पुरकाजी में  35.55, हस्तिनापुर में 32.5, बिजनौर में 36.4, चांदपुर में 39.92 फीसदी वोटिंग हुई.

बिजनौर लोकसभा सीट पर कितने मतदाता 
2011 की जनगणना के अनुसार, बिजनौर की जनसंख्या लगभग 36 लाख है. इसका क्षेत्रफल 4,561 वर्ग किमी है. बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 15 लाख से अधिक वोटर हैं. इनमें 848606 पुरुष और 713459 महिला वोटर शामिल हैं. जनगणना के अनुसार, बिजनौर में कुल 55.18 % हिंदू और 44.04% मुस्लिम लोग हैं. बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें दो बिजनौर जिले, दो मुजफ्फरनगर जिले और एक मेरठ जिले से आती हैं. ये सीटें पुरकाजी, मीरापुर, बिजनौर, चांदपुर और हस्तिनापुर है. 

2019 में 13 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में थे 
साल 2019 में बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने भारतेंद्र सिंह पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें चुनाव मैदान में उतारा था. जबकि गठबंधन से बीएसपी के मलूक नागर मैदान में थे. कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उतारा था. बीएसपी के मलूक नागर ने जीत दर्ज की थी. उन्‍होंने बीजेपी प्रत्‍याशी भारतेंद्र सिंह को हराया था. 

कौन-कौन प्रत्‍याशी 
बिजनौर लोकसभा सीट पर आरएलडी एनडीए गठबंधन से चंदन चौहान चुनाव मैदान में हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी से रामअवतार सैनी ताल ठोंक रहे हैं. बसपा से विजेंदर सिंह चुनाव मैदान में हैं. मुख्‍य मुकाबला आरएलडी-एनडीए गठबंधन और सपा प्रत्‍याशी के बीच माना जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : Muzaffarnagar Lok Sabha Election 2024: मुजफ्फरनगर में वोटिंग शुरू, सपा और भाजपा में होगी सीधी टक्कर

यह भी पढ़ें: Aam Chunav 2024 phase 1 voting Moradabad Muzaffarnagar Saharanpur and Kairana Breaking News in Hindi

Trending news