यूपी की वो 31 लोकसभा सीटें, जहां बेहद कम अंतर से जीती थी बीजेपी या विपक्ष, इस बार क्या पलटेगा पासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2261095

यूपी की वो 31 लोकसभा सीटें, जहां बेहद कम अंतर से जीती थी बीजेपी या विपक्ष, इस बार क्या पलटेगा पासा

Lok Sabha Chunav 2024: 2019 लोकसभा चुनाव के आंकड़े देखें तो यूपी की 31 ऐसी लोकसभा सीटें थीं, जहां एनडीए और विपक्ष के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिली थी. कई सीटों पर हार जीत का अंतर एक लाख से भी कम रहा था. 

यूपी की वो 31 लोकसभा सीटें, जहां बेहद कम अंतर से जीती थी बीजेपी या विपक्ष, इस बार क्या पलटेगा पासा

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पांच चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, सत्ता की डोर जनता किसे सौंपेगी इसका पता 4 जून को ही चल पाएगा. लेकिन 2019 के आंकड़े देखें तो यूपी की 31 ऐसी लोकसभा सीटें थीं, जहां एनडीए और विपक्ष के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिली थी. कई सीटों पर हार जीत का अंतर एक लाख से भी कम रहा था. अगर इस बार पासा पलटा तो बीजेपी के लिए राह आसान नहीं रहेगी. 

बीजेपी और सहयोगी दल ने 2014 की मोदी लहर में यूपी में 73 सीटें जीती थीं, जिसके चलते बीजेपी केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकर बनाई. लेकिन 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन के चलते बीजेपी को 11 सीटों का नुकसान हुआ. बीजेपी को 62 सीटें मिलीं जबकि बसपा 10, सपा को 5 और कांग्रेस को 1 सीट मिली. हालांकि इनमें से आजगमढ़ और रामपुर को उपचुनाव में बीजेपी ने जीत लिया था. 

31 सीटों पर कांटे की लड़ाई
31 सीटों पर कड़ा मुकाबला हुआ था. यहां हार-जीत का अंतर 1 लाख से कम रहा, जो लोकसभा चुनाव में ज्यादा नहीं माना जाता है. इनमें से बीजेपी ने 22 सीटें जीती थीं. जबकि बसपा ने 6, सपा ने 2 और अपना दल एस ने एक सीट जीती थी. दो सीटें पर पांच हजार से कम, दो पर दस हजार से कम, 5 पर 10 से 20 हजार के बीच, 7 सीटों पर 20 से 50 हजार के बीच. और 15 सीटों पर हार-जीत का मार्जिन 50 हजार से 1 लाख तक था. 

10 हजार से कम अंतर वाली सीट 
सबसे कम अंतर वाली सीट मछलीशहर थी, जहां बीजेपी को महज 181 वोटों से जीत मिली. इसके अलावा मेरठ में भी जीत का अंतर 5 हजार से कम था, यहां भी बीजेपी जीती. श्रावस्ती सीट बसपा के खाते में गई जबकि मुजफ्फरनगर में बीजेपी जीती थी. यहां भी हार जीत का मार्जिन 10 हजार से कम रहा. 

10 से 20 हजार के अंतर वाली सीट
कन्नौज - 12,353 वोट (बीजेपी) 
चंदौली - 13,959 वोट (बीजेपी) 
सुल्तानपुर - 14,526 वोट (बीजेपी)
बलिया - 15,519 वोट (बीजेपी)
बदायूं - 18,454 वोट (बीजेपी)  
20 से 50 हजार वाली सीट  (बीजेपी)

7 सीटों पर 20 से 50 हजार का अंतर 
सहारनपुर सीट -22,417 
बागपत - 23,502
फिरोजाबाद - 28,781
बस्ती - 30,354
संत कबीर नगर सीट - 35,749
कौशांबी - 38,722
भदोही - 43,615 

15 पर 50 से 1 लाख का मार्जिन
अमेठी - 55,120  (बीजेपी) 
बांदा - 58,938 (बीजेपी) 
राबर्ट्सगंज - 54,336 (अपना दल एस)
बिजनौर - 69,941 (बसपा)
मुरादाबाद -  97,878 (सपा) 
अमरोहा - 63,248 (बसपा)
इटावा - 64,437 (बीजेपी)
फैजाबाद - 65,477 (बीजेपी)
अंबेडकरनगर - 95,887 (बसपा)
जौनपुर - 80,936  (बसपा) 
मोहनलालगंज - 90,229  (बीजेपी) 
कैराना - 92,160 (बीजेपी) 
मैनपुरी - 94,389 (सपा) 
सीतापुर - 1,00,833  (बीजेपी)
मिश्रिख - 1,00,672  (बीजेपी)

Trending news