Lok Sabha Election 2024 Live: आज बिहार में गरजेंगे सीएम योगी, अमित शाह संभालेंगे यूपी की कमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2259578

Lok Sabha Election 2024 Live: आज बिहार में गरजेंगे सीएम योगी, अमित शाह संभालेंगे यूपी की कमान

Lok Sabha Elections 23 May 2024 Live: 23 मई को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ओडिशा और बिहार के दौरे पर होंगे. तो वहीं अमित शाह यूपी के 4 जिलों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

UP Lok Sabha Elections 2024 live
LIVE Blog

UP Lok Sabha Elections 23 May 2024 Live: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 23 मई को ओडिशा और बिहार के दौरे पर रहेंगे. वो दोनों राज्यों की दो-दो सीटों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह का यूपी के चार जिलों में जनसभा है. आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के मर्थन मेंकई दिग्गजों के साथ ही फिल्मी सितारे रोड शो निकालें. पढ़ें पल-पल का अपडेट.

और पढ़ें- UP Sixth Phase Election: सपा उम्मीदवार के पास 46 करोड़ तो प्रतापगढ़ के प्रत्याशी के पास महज 1686 रुपये, ADR रिपोर्ट में खुलासा

23 May 2024
16:54 PM

अफजाल अंसारी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की 

प्रयागराज : गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर गुरुवार को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. राज्‍य सरकार के वकील ने अपना पक्ष रखा. इस दौरान कोर्ट ने 27 मई को अगली तारीख दे दी. गैंगस्‍टर मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई है. सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. 

15:43 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: अंबेडकरनगर में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन 

अंबेडकरनगर में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन 
'आरक्षण को सिर्फ बीजेपी बचा सकती है'
'राहुल बाबा आरक्षण मुसलमानों को देंगे'
'पिछड़ा समाज का आरक्षण छीनने नहीं देंगे
'योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटका दिया'
'गुडों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया'

14:59 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान

सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान 
'मुस्लिमों को भी मिलना चाहिए आरक्षण'
'संविधान में संशोधन कर आरक्षण मिले'
'मुझे इंडिया गठबंधन से उम्मीद है'
'सरकार बनी तो मुस्लिमों को आरक्षण मिलेगा'

14:40 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी सांसद निरहुआ का बड़ा बयान

बीजेपी सांसद निरहुआ का बड़ा बयान
'आजमगढ़ को फिल्म सिटी बनाऊंगा'
'मैं यहां से जीत के मुंबई नहीं जाने वाला'
'मैं आजमगढ़ को ही मुंबई बनाने वाला हूं

 

14:37 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: संतकबीरनगर में अमित शाह की जनसभा

संतकबीरनगर में अमित शाह की जनसभा
'बीजेपी वाले एटम बम से डरने वाले नहीं हैं'
'इंडी गठबंधन से देश का भला नहीं होगा'
'PoK हमारा है, हम लेकर रहेंगे'
कांग्रेस पाकिस्तान के नाम पर डराती है-शाह

14:18 PM

Lok Sabha Elections 2024 Live:  समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का बयान
लोकसभा के पांच चरण के हुए मतदान के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने यूपी में इंडिया गठबंधन की बडी जीत का दावा किया है. जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा है कि हम रायबरेली अमेठी और कन्नौज के साथ ही यूपी में बड़ी जीत दर्ज करने जा रहें हैं. 

 

 

14:17 PM

Lok Sabha Elections 2024 Live: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने राहुल गांधी पर कसा तंज 
बलिया लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में बलिया पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा,  "अखिलेश यादव के शह और मात के बयान पर कहा कि ये जो शहजादे हैं ऊपर में पप्पू और नीचे सप्पू और बिहार में गप्पु बंगाल में ममता जी का लफ्फू,एक आया है शराब घोटाला में जेल से आया डप्पू ,ये सब की सरकार नहीं बनेगी,सरकार बनेगी तो नरेन्द्र मोदी जी का।ये तमाम शहज़ादे ,शहज़ादे ही रह जायेंगे."

 

13:27 PM

Lok Sabha Elections 2024 Live:  सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी ने जीत का किया दावा
बीजेपी की आसानी से होगी जीत, सबके अपने-अपने रास्ते-मेनका, 'हर कोई जीतना चाहता है', 'काबिलियत है तो जीतेंगे'

13:07 PM

Lok Sabha Elections 2024 Live:  गृह मंत्री अमित शाह का विपक्ष पर निशाना
सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये विपक्ष, घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है। मैं आज राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं... अगर आपको बहुमत मिलता है तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा?... शरद पवार बन सकते हैं क्या? लालू यादव बन सकते हैं क्या? उद्धव ठाकरे बन सकते हैं क्या?... राहुल गांधी बन सकते हैं क्या?... एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा तो उनके एक नेता ने कहा, 5 साल बारी-बारी बनेंगे। देश ऐसे चल सकता है क्या?... "

 
13:03 PM

Lok Sabha Elections 2024 Live: इंडिया गठबंधन हर चरण में बढ़ रहा - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और  वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा, "हर चरण में INDIA गठबंधन बढ़ रहा है... ये आंधी है जो सांतवे चरण में तूफान और सुनामी का रूप ले लेगी... जो लोग ये सोच रहे हैं कि रोज-रोज वाराणसी आकर माहौल बदल देंगे

 

12:52 PM

Lok Sabha Elections 2024 Live: सीएम योगी की ओडिशा में रैली
खोरधा, ओडिशा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब डबल इंजन की सरकार होती है तो गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कितना लाभ मिलता है, आज इसका लाभ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य ले रहे हैं... पिछले 4 वर्षों से पीएम मोदी मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं और अगले 5 वर्षों तक करवाएंगे लेकिन ओडिशा में, यहां की सरकार नौकरशाहों से ऐसे घिरी हुई है कि वे मुफ्त राशन की सुविधा को भी अपने नाम से भुनाने का काम करती है... नवीन पटनायक की सरकार यहां पर 'आयुष्मान' योजना लागू नहीं होने देना चाहती है... हर घर में शौचालय का निर्माण, उज्जवला का कनेक्शन... पीएम मोदी ने 'सबका साथ और सबका विकास' के भाव के साथ इन योजनाओं को लागू करने का काम किया है।"

 

12:14 PM

Lok Sabha Elections 2024 Live: पंकज चौधरी से खास बातचीत
विपक्ष पर साधा निशाना
बीजेपी की जीत का किया दावा
5 चरण में बीजेपी को बहुमत-पंकज
7वें चरण तक 400 पार का दावा

11:51 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: अनुप्रिया को जवाब दे सकते हैं राजा भैया
मीरजापुर में राजा भैया की रैली प्रस्तावित
अनुप्रिया के हमले का जवाब दे सकते हैं
जनसभा में राजा भैया बोल सकते हैं हमला

 

11:45 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: गाजीपुर: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 27 मई को जाएंगे गाजीपुर में करेंगे जनसभा आरटीआई मैदान में जनसभा होगा आयोजित 27 मई को दोपहर 12.40 बजे पहुंचेंगे अखिलेश यादव.

10:52 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: सुलतानपुर पहुंचे वरुण गांधी
मां मेनका गांधी के लिए प्रचार करने सुलतानपुर पहुंचे वरुण गांधी. 

10:13 AM
Lok Sabha Elections 2024 Live:मां मेनका गांधी के लिए प्रचार करने सुलतानपुर पहुंचे वरुण गांधी
10:03 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live:आजमगढ़ में बड़ी बहू Vs छोटी बहू!
24 की लड़ाई..परिवार पर आई!
बड़ी देवर के साथ...छोटी जेठ के खिलाफ
धर्मेंद्र यादव के खिलाफ अपर्णा का प्रचार
बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ के लिए करेंगी रोड शो

 

10:02 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: सपा पर सीएम योगी का बड़ा हमला
'पहले सपा के गुंडे प्लॉट पर कब्जा करते थे'
'अब माफिया को उल्टा लटकाया जाता है'
'आत्याचारियों की सात पीढ़ियां याद रखेंगी'

 

09:51 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live:  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 27 मई को जाएंगे गाजीपुर
गाजीपुर: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 27 मई को जाएंगे गाजीपुर अफजाल अंसारी के समर्थन में करेंगे जनसभा आरटीआई मैदान में जनसभा होगा आयोजित 27 मई को दोपहर 12.40 बजे पहुंचेंगे अखिलेश यादव.

09:00 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: 23 मई की शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 162 प्रत्याशी हैं. जिनमें 146 पुरुष हैं और 16 महिला उम्मीदवार हैं. 

08:44 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: गठबंधन के प्रत्याशी ललितेश 
भदोही में इस बार भाजपा की तरफ से विनोद बिंद चुनाव लड़ रहे है और गठबंधन के प्रत्याशी ललितेश टीएमसी से लड़ रहे हैं.

08:35 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: फूलपुर लोकसभा क्षेत्र
प्रवीण पटेल भाजपा से और अमरनाथ मौर्या सपा से प्रत्याशी है।ये सीट पंडित जवाहर लाल नेहरू की सीट भी रही है.

08:11 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: दो नेताओ के बीच जंग
प्रयागराज से इस बार सियासत को विरासत पाए हुए दो नेताओ के बीच जंग है. भाजपा से केसरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी और कांग्रेस से रेवती रमण के पुत्र उज्जवल रमन के बीच लड़ाई है.

07:49 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: मतदान के दौरान खराब हुई 57 ईवीएम और वीवी पैट मशीनें
लखनऊ: लखनऊ में मतदान के दौरान खराब हुई 57 ईवीएम और वीवी पैट मशीनें. सबसे ज्यादा मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र की मलिहाबाद विधानसभा में खराब हुई मशीनें सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने तुरंत बदली मशीनें लेकिन प्रभावित रहा मतदान.

07:15 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
कुशीनगर - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुशीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मंच से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. रामकोला के जनता इंटर कॉलेज में जनसभा हुई. 

07:15 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: अम्बेडकर नगर - गृहमंत्री अमित शाह का जनपद दौरा आज
अम्बेडकर नगर - गृहमंत्री अमित शाह का जनपद दौरा आज. शिव बाबा के मैदान में जनसभा को करेंगे सम्बोधित भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के समर्थन में करेगें जनसभा शिव बाबा के मैदान में अस्थाई हैलीपैड पर 12 बजे होगा आगमन करीब एक घंटे जिले में रहेगें गृहमंत्री अमित शाह अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने में जुटे भाजपाई.

Trending news