UP uttarakhand News Highlights: बांग्लादेश से दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया पहुंची कानपुर, प्रशासन के साथ जनसैलाब ने किया जोरदार स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2443844

UP uttarakhand News Highlights: बांग्लादेश से दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया पहुंची कानपुर, प्रशासन के साथ जनसैलाब ने किया जोरदार स्वागत

UP uttarakhand 24 september 2024 News Highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी के दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं 27 सितंबर को भारता बांग्लादेश की टेस्ट सीरिज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया कानपुर पहुंची.

उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

UP uttarakhand 24 september 2024 News Highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज बाराबंकी दौरा है. सीएम योगी मूर्ति का अनावरण किया.पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण.GIC ऑडिटोरियम में जनसभा.आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक.10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय फीडबैक लिया. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

24 September 2024
19:55 PM
19:54 PM

UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर,

29 सितंबर को फूलपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का शक्ति प्रदर्शन. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में होगा शक्ती प्रदर्शन. फूलपुर विधानसभा के संहसो में कांग्रेस पार्टी करेगी विशाल जनसभा. संविधान सम्मान सम्मेलन के नाम से कांग्रेस फूलपुर में करेगी विशाल जनसभा. यूपी कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और लोकसभा सांसद उज्जवल रमन सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी सम्मेलन में होंगें शामिल.

19:30 PM

UP Uttarakhand News LIVE: डीसीपी मध्य के जोन में उपनिरीक्षकों के हुए ट्रांसफर

डीसीपी मध्य के जोन में उपनिरीक्षकों के हुए ट्रांसफर. उपनिरीक्षक मनोज कुमार कोरी को डीसीपी मध्य के कार्यालय भेजा गया. उप निरीक्षक मधुकर सिंह को एडीसीपी मध्य हेल्प डेस्क भेजा गया. उप निरीक्षक इंदु कुमार तिवारी को सचिवालय चौकी पर प्रभारी बनाया गया. उपनिरीक्षक राहुल सिंह को थाना अमीनाबाद भेजा गया. आशीष सिंह को मौलवी गंज चौकी प्रभारी बनाया गया. उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार को गौतमपल्ली थाना भेजा गया. उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह को दुगावा चौकी इंचार्ज बनाया गया. उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा को बीट इंचार्ज अमानीगंज थाना अमीनाबाद बनाया गया. उप निरीक्षक सुरसरि शुक्ला को गौतमपल्ली थाना भेजा गया. उप निरीक्षक प्रदीप सिंह को चौकी इंचार्ज जवाहर भवन बनाया गया. उपनिरीक्षक केशव देव पटेल को थाना कैसरबाग भेजा गया.

19:21 PM

UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज मदरसा जामिया हबीबिया से जुडी बड़ी खबर

मौलवी तफसीरूल समेत चारों आरोपीयों की पुलिस कस्टडी रिमांड ख़त्म हुई. चारों आरोपियों को कस्टडी रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने नैनी जेल पहुंचाया. कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस ने नक़ली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कागज को बरामद किया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कब्रिस्तान से नक़ली नोट बनाने का पेपर बरामद किया. 28 अगस्त को मौलवी तफसीरूल और उसके तीन साथियों की गिरफ्तारी हुई थी. नक़ली नोट बनाने के आरोप में सभी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस टीम ने आज कोर्ट की अनुमति पर आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर 7 घंटे पूछताछ की. इस दौरान नक़ली नोट बनाने का प्रशिक्षण और सप्लाई से जुड़े सवालों के जवाब भी पुलिस ने तलाशने की कोशिश की.

18:56 PM

UP Uttarakhand News LIVE: फर्जी आईपीएस किया गिरफ्तार

जहांगीराबाद पुलिस ने फर्जी आईपीएस को किया गिरफ्तार. आईपीएस बनकर लोगों को फोन पर धमकाता था आरोपी. पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आईडी व अन्य कागज किये बरामद. जहांगीरपुर का रहने वाला है पकड़ा गया आरोपी. 

18:03 PM

UP uttarakhand News LIVE: कानपुर में टीम इंडिया के क्रिकेटरों का स्वागत
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली शुभमन गिल, केएल राहुल और उनके कोच गौतम गंभीर आज कानपुर पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच इन सभी ने कानपुर के होटल लैंडमार्क में एंट्री की. जहां उनका परंपरागत रूप से जोरदार स्वागत किया गया.

16:14 PM

UP uttarakhand News LIVE: बुधवार को जींद में मायावती की जनसभा
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 25 सितंबर को हरियाणा के जिला जींद में सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी. सम्मान दिवस सुश्री मायावती हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी. यह सम्मान समारोह जींद की उचाना अनाज मंडी के मैदान में चौधरी देवीलाल जी के जन्मदिन के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी व इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा आयोजित किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि हरियाणा प्रदेश में बी.एस.पी. व इनेलो पार्टी का गठबन्धन पूरी दमदारी व मजबूती के साथ विधानसभा का यह आमचुनाव लड़ रहा है.

15:15 PM

UP uttarakhand News LIVE:  प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा में हुई लूट की घटना का अनावरण
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा में हुई लूट की घटना का अनावरण, लूट के 4 लाख 15 हज़ार रुपए पुलिस ने बरामद किए, लूट में शामिल तीन बदमाश भी गिरफ्तार हुए, कल शाम को प्रतापगढ के आसपुर देवसरा में सुभाष चंद्र तिवारी से 4 लाख 15 हजार की लूट हुई थी, पल्सर सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।

14:15 PM

UP uttarakhand News LIVE: प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 101 
देहरादून: प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 101 पौड़ी में 79, देहरादून में 10, हरिद्वार में पांच ,नैनीताल में 6, उधम सिंह नगर एक मरीज डेगू के लगातार प्रदेश में बढ़ रहे हैं मरीज स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम करने का कर रहा दावा.

14:13 PM

UP uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से आज की सबसे बड़ी खबर
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से आज की सबसे बड़ी खबर केंद्र सरकार में 65 करोड़ 38 लाख रुपए किए मंजूर पुलिस जवानों के आवासीय भवनों के निर्माण के लिए मंजूर की धनराशि थाने और चौकी का भी होगा निर्माण डीजीपी अभिनव कुमार ने जताया आभार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया है आभार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने जारी की धनराशि

13:23 PM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: इमाम साहब की गलती बताना युवक को पड़ा भारी
युवक ने बताई गलती...तो इमाम ने पीटा! 6-7 दबंगों के साथ मिलकर की मारपीट.

13:20 PM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: बरेली में दबंगों ने मारपीट
युवक ने बताई गलती...तो इमाम ने पीटा! 6-7 दबंगों के साथ मिलकर की मारपीट.

 

12:00 PM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: गड्ढा मुक्ति को लेकर सीएम आवास पर बैठक
लखनऊ से बड़ी खबर. गड्ढा मुक्ति को लेकर सीएम आवास पर बड़ी बैठक.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठक में मौजूद.मंत्री ओपी राजभर सहित कई अफसर भी मौजूद. सीएम योगी की मंत्री, अफसरों के साथ बैठक.

 

11:59 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: मथुरा में भिखारी की पिटाई
भिखारी से बेरहमी, युवक ने की मारपीट, कोई बचाने नहीं आया. लोग तमाशा देखते रहे.

 

11:47 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: लखनऊ नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का आरोप
नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का आरोप, स्कूल से लौटते वक्त अपहरण कर वारदात, कृष्णानगर के होटल पैराडाइज शांतिइन की घटना, बदहवास हालत में घर के बाहर फेंककर फरार.

 

11:22 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:हॉस्टल के दो जूनियर छात्रों की पिटाई
झांसी के बुंदेलखंड विश्विद्यालय के हॉस्टल में अव्यवस्था को लेकर छात्राओं के हंगामे को अभी एक हफ्ते भी नहीं बीता था कि बीते सोमवार को एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों की पिटाई का मामला सामने आ गया. पीड़ित छात्रों ने कुलपति को ऐसे माहौल में पढ़ाई न करने का पत्र देते हुए हॉस्टल के लिए जमा पैसा वापस मांगा है. वहीं चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर आरके सैनी ने हॉस्टल में सर्च अभियान चलाकर तीन अवैध छात्रों को बाहर निकाला है. जबकि मारपीट करने वाले आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है.

11:11 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:लखनऊ से बड़ी खबर
स्कूली वैन हादसे की हुई शिकार
हादसे में कई बच्चों को आई चोट
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

11:10 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:सपा नेता की 'फेक करेंसी' फैक्ट्री !

11:00 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:लखीमपुर खीरी में धर्मांतरण का खेल
ईसाई मिशनरी का खुलासा किया
गरीब हिंदुओं का धर्मांतरण किया
हिंदू संगठनों के विरोध के बाद FIR दर्ज

10:42 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:लखनऊ से बड़ी खबर
स्कूली वैन हादसे की हुई शिकार
हादसे में कई बच्चों को आई चोट
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

10:28 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:रफी खान की गिरफ्तारी पर SP संतोष मिश्रा का बयान

10:15 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: मंदिर-मंदिर...प्रसाद की 'अग्निपरीक्षा'!

10:14 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: शामली में फिर सामने आया 'थूक जिहाद'
ग्राहकों से बड़ा धोखा, जूस में क्यों थूका
रोटी और मसाज के बाद अब जूस में थूक

10:12 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: बहराइच में राशनकार्ड धारकों से वसूली
चंदे के नाम पर जबरन वसूली
कोटेदार और प्रधान पर आरोप

10:11 AM

 Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज में जर्मन शेफर्ड डॉग की संदिग्ध मौत

09:54 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: कानपुर बिकरू कांड से जुड़ी बड़ी खबर
मुखबिरी के आरोपी को नहीं मिली राहत
मुखबिरी के आरोपी की जमानत अर्जी

09:53 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: मुजफ्फरनगर में नवाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद
इमाम साहब की गलती बताना युवक को पड़ा भारी
मस्जिद के इमाम ने नवाजी के साथ की मारपीट
6-7 दबंगो के साथ मिलकर नवाजी से मारपीट
मारपीट का मामला CCTV कैमरे में कैद
पीड़ित ने इमाम सहित 6-7 के खिलाफ दी तहरीर
मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र का मामला

09:51 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: गाजीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर
पुलिस एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी ढेर
2 RPF जवानों की हत्या में वांछित था जाहिद
एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

09:50 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज से बहुत बड़ी खबर
एक और ट्रेन से टकराया पत्थर
महाबोधी ट्रेन के ब्रेक गार्ड से टक्कर
नैनी स्टेशन के पास हुई घटना
RPF ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

09:32 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: मदरसा जामिया हबीबिया से जुड़ी बड़ी खबर
आज पुलिस रिमांड में रहेंगे चारों आरोपी
रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ
नकली नोट फैक्ट्री का हुआ था खुलासा

09:31 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज जिले में एक रेल हादसा होते-होते बच गई. महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक गार्ड से पत्थर टकरा गया.  जिसका पता चलने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. घटना सोमवार की रात प्रयागराज जंक्शन से रवाना होने के बाद नैनी के पास हुई. रेलवे अधिकारी भी घटना की जानकारी जुटाने में जुटे हैं.

 

09:30 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: बीजेपी-सपा आमने-सामने
अब ठाकुर के एनकाउंटर पर सियासत
दिन भर आरोप-प्रत्यारोप का दौर

09:27 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: प्रतापगढ़ के लाखीपुर से एक अधेड़ सनकी पिता की करतूत सामने आई है. यहां सनकी पिता ने अपनी 21 वर्षीय बेटी को दो मंजिले घर की छत पर बंधक बना दिया. जब इसकी खबर लोगों को लगी तो बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन जो भी उसे बचाने आता आरोपी उन पर पत्थर से हमला कर देता. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. भारी पुलिस बल देर रात तक बेटी को उसके चंगुल से बचाने की जुगत में लगी रही.

 

09:23 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: कक्षा पांच की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप
स्कूल से लौटते वक्त अपहरण कर वारदात
कृष्णानगर के होटल पैराडाइल शातिइन की घटना

09:13 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल मे मिला बुजुर्ग का शव
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल के अंदर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी , घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है । घटना जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगढ़ जंगल की है ।

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़होली ग्राम निवासी 65 वर्षीय राजबहादुर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल मे पड़ा हुआ है । जिसकी सूचना अपर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर मौके पर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

09:13 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: झांसी सवारियों से भरा ई रिक्शा पलटा,चालक समेत सवारियां हुई घायल
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर सवारी से भरा एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ई रिक्शा पलटते ही राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। वहीं ई-रिक्शा में फंसी सवारियां किसी तरह कूद कर बाहर आई। ई रिक्शा चालक समेत सभी सवारियों को चोट आई है। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा सीपरी बाजार से सवारियां लेकर मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहा था। जैसे ही ई रिक्शा बस स्टैंड के पास पहुंचा तभी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगाते ही ई रिक्शा पलट गया और सवारियां दब गई। वहां मौजद लोगों ने सभी सवारियों को बाहर निकाला और फिर ई रिक्शा को उठकर खड़ा किया। किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

 

09:08 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: शराब के नशे में भतीजे ने चाचा के सिर पर हथोड़े से हमलाकर की निर्मम हत्त्या
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में देर रात पुराने विवाद के चलते पड़ोस में रहने वाले भतीजे ने अपने चाचा की पत्थर तोड़ने वाले हथोड़े से सिर कुचलकर निर्मम हत्त्या कर डाल , घटना महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुमहेड़ी ग्राम की है.पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुमहेड़ी ग्राम निवासी राजकुमार नाम के एक युवक पर उसके पड़ोसी द्वारा हथोड़े से हमलाकर घायल कर दिया है । जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल राजकुमार को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और शिकायत के आधार पर हत्त्यारोपी भतीजे दीपू वाल्मीकि के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है 

09:07 AM

 UP International Trade Show Route Plan: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल शो का आयोजन होने जा रहा है.  इस दौरान सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए नोएडा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है. 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. यह ट्रेड शो पांच दिनों तक चलेगा. पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि असुविधा से  बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

कब से कब तक इंटरनेशनल शो का आयोजन
ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का आयोजन हो रहा है.  इस शो में देश भर से वीआईपी और वीवीआईपी लोग आएंगे, जिस वजह से ट्रैफिक जाम लगने की संभावना है. इससे निपटने के लिए ये तैयारियां की गई हैं.  इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे समेत कई रास्तों को 24 से 29 सितंबर तक रोज सुबह सात से रात 11 बजे तक एक्सप्रेस वे भारी वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान जरूरी वस्तुओं दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा सामान लेकर जाने वाले वाहनों को छूट मिलेगी. गाइडेंस के लिए नो-एंट्री के साइन लगाए जाएंगे.

09:06 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर
गोमती नगर के विकल्प खंड में चोरों का आतंक
15 लाख रुपये कैश, 25 लाख के जेवर किए पार

 

09:01 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: कलावा विवाद पर घमासान
आचार्य सत्येंद्र दासस ने नाराजगी जताई
मामले में कंपनी की ओर से सफाई आई
सुरक्षा गार्ड ने निर्देशों को गलत समझा

 

08:56 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:  कुशीनगर
बाइक चोर गैंग के तीन शातिर चोर हुए गिरफ्तार
चोरी के दो बाइक भी पुलिस ने किया बरामद
रामप्रताप कुशवाहा,सिकन्दर,मुकेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाइक चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में हुए थे कैद
पहले भी जेल जा चुके हैं पकड़े गए शातिर चोर
भौतिक लाभ के लिए तीनो करते थे बाइक चोरी
हनुमानगंज थाना क्षेत्र विभिन्न स्थानों पर बढ़ी थी चोरी की घटनाएं

 

08:45 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:सपा नेता गिरफ्तार
UP पुलिस की कार्रवाई में सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रफी खान ''बबलू'' सहित 10 शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार
UP पुलिस ने किया गिरफ्तार,जाली नोटो के साथ अवैध हथियार का जखीरा भी किया बरामद
कुशीनगर में जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश
सपा राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ बबलू था गैंग का मास्टरमाइंड
रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट कारोबार का था नेटवर्क
गैंग का अन्य सक्रिय सदस्य नौशाद खान भी है सपा का राष्ट्रीय पदाधिकारी
नौशाद खान सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है
सपा के राष्ट्रीय नेता निकले अंतर्राष्ट्रीय सरगना

 

08:44 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:प्रयागराज-जर्मन शेफर्ड डॉग की संदिग्ध मौत पर 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सिविल लाइंस थाने में रंजीत कुमार समेत 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जर्मन शेफर्ड डॉग की संदिग्ध मौत पर 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सिविल लाइंस थाने में रंजीत कुमार समेत 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सेल्टर होम संचालिका ने जर्मन शेफर्ड को जहर देकर मारने का लगाया आरोप
रंजीत कुमार और उसके साथी पर जहर देकर जर्मन शेफर्ड को मारने का आरोप है
सिविल लाइंस पुलिस मुक़दमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

08:43 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:बरेली ब्रेकिंग
बरेली। आबकारी विभाग की टीम का बड़ा एक्शन
तस्करी कर ले जाई जा रही 750 पेटी विदेशी शराब पकड़ी
खल की बोरियों के बीच में छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी
ट्रक पकड़ते ही ट्रक ड्राइवर मौके से हुआ फरार
दिल्ली से असम जा रही थी 40 लाख से ज्यादा की शराब
फरीदपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से बरामद हुई शराब।

 

08:40 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE:सपा उपचुनाव वाली सीटों पर मतदाता जोड़ो अभियान चलाएगी उन्हें किसानों, नौजवानों और महिलाओं के मुद्दे पर लामबंद किया जाएगा इस अभियान के तहत सपा के प्रमुख पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर काम करेंगे यूपी में 10 विधानसभा सीटों करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा और मीरापुर के लिए उपचुनाव होने हैं सूत्रों के मुताबिक, सपा ने इन सीटों पर उन बूथों को चिह्नित कर लिया है, जहां पिछले चुनाव में उसे कम वोट मिले थे इन बूथों पर विशेष ध्यान देने की रणनीति बनाई गई है उन बूथों पर जिस जाति के मतदाता ज्यादा होंगे, सपा के उस जाति के प्रमुख पदाधिकारियों को वहां भेजा जाएगा ताकि, उन्हें सपा की नीतियों से वाकिफ कराया जा सके

 

08:33 AM
Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बिकरू कांड में मुखबिरी के आरोपी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार शर्मा की जमानत अर्जी ख़ारिज, तीसरी बार हाईकोर्ट ने कृष्ण कुमार शर्मा की जमानत अर्जी की खारिज़, हाईकोर्ट ने कहा जिसने साथियों का भरोसा थोड़ा वह जल्द ज़मानत का हकदार नहीं, हाईकोर्ट ने याची को ट्रायल की स्थिति पर 6 माह बाद जमानत याचिका दाख़िल करने की छूट दी, बिकरू कांड में पुलिस के बारे में चौकी इंचार्ज केके शर्मा पर विकास दूबे को जानकारी देने का आरोप है, बीते 4 साल से जेल में बंद केके शर्मा ने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी।
 
08:32 AM
Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज मदरसा जामिया हबीबिया से जुड़ी बड़ी ख़बर, नक़ली नोट बनाने के मामले में मौलवी समेत चारों आरोपी आज कस्टडी रिमांड पर रहेगें, 7 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगें मौलवी समेत चारों आरोपी, सुबाह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कस्टडी रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ, नक़ली नोट बनाने की विधि समेत अन्य पहलुओं पर पुलिस पूछताछ करेगी, 28 अगस्त को नक़ली नोट बनाने के आरोप में मदरसा जामिया हबीबिया के प्रिंसिपल मोहम्मद तफसीरुल और तीन साथियों को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।
08:13 AM
Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: गोमती नगर के विकल्प खंड में चोरी चोरों ने 15 लाख रुपए कैश कैश और ₹25 लाख के जेवर चोरी किए लखनऊ की चिनहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर CCTV फुटेज खंगाल रही है पीड़ित ये रुपए किडनी ट्रांसप्लांट के लिए घर में रखे थे
07:58 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज बाराबंकी दौरा 
मूर्ति का अनावरण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ 
पंडित दीनदयान उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण
GIC ऑडिटोरियम में जनसभा 

 

07:51 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर 
6 IAS अफसरों का तबादला, 
प्रनत ऐश्वर्या विशेष सचिव नामामि गंगे बने,
आनंद कुमार शुक्ला CDO अंबेडकरनगर 

 

07:50 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: गाजीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर 
पुलिस एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी ढेर 
2 RPF जवानों की हत्या में वांछित था जाहिद 
मुठभेड़ में 1 बदमाश फरार 
2 सिपाही को लगी गोली 
सिपाही सीएचसी भदौरा में भर्ती 

07:49 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
पुलिस और बरुआर गैंग के साथ मुठभेड़ 
 जवाबी कार्रवाई में गैंग के 2 बदमाश घायल 
2 देशी तमंचा, मोबाइल,बाइक बरामद 

 

07:48 AM
Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: कुशीनगर में जाली नोट पर बड़ा खुलासा 
जाली करेंसी के इंटरनेशनल गिरोह का पर्दाफाश
5 लाख 62 हजार की नकली करेंसी बरामद
10 तमंचे, 30 कारतूस बरामद  
सपा नेता मोहम्मद रफीक खान है मास्टरमाइंड 
07:26 AM
Uttarprdesh Uttarakhand News LIVE: गाजीपुर: एक लाख का इनामी बदमाश मोहम्मद जाहि पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और ग़ाज़ीपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश जाहिद ढेर हो गया. एक बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया. पुलिस की गोली से ढेर हुए बदमाश  के पास से एक अविढ़ पिस्टल, कारतूस और 1 बैग देशी शराब बरामद की गई है. पुलिस मुठभेड़ में 2 सिपाही को  गोली लगी है. घायलों को सीएचसी भदौरा में भर्ती कराया गया है.
 
आरपीएफ जवानों की हत्या मामले मोहम्मद जाहिद वांछित
दरअसल ग़ाज़ीपुर में 19/20 अगस्त की रात में दो आरपीएफ़ के आरक्षियों ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार के हत्या का सनसनी ख़ेज़ वारदात हुई थी. पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ इनॉमिया बदमाश आरपीएफ जनावों की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. जिसे आज देर रात यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट, GRP दिलदारनगर और ग़ाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिलदारनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास बदमाश से मुठभेड़ हो गई.जिसमें एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था. आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया. जिसमें एक़ बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है.  घायल बदमाश को उपचार के लिए CHC भदौरा भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल गाज़ीपुर रवाना किया गया है. जहाँ डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. वही एक दूसरा अज्ञात बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया.  मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश के ऊपर अपहरण , मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं.
07:12 AM

Uttarprdesh Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
ज्ञानवापी स्थित वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला
मंगलवार को हिंदू पक्ष की याचिका पर कल होगी सुनवाई
दोपहर 2 बजे से जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच में होगी सुनवाई
हिंदू पक्ष की तरफ से राखी सिंह ने हाईकोर्ट में दाख़िल की है याचिका
वजूखाने का एएसआई के जरिए सर्वे की मांग की गई है
याची के मुताबिक वजूखाना परिसर का सर्वे होने से सच्चाई और भी साफ़ हो जाएगी।

07:11 AM

Uttarprdesh Uttarakhand News LIVE: गाजीपुर-23/24 सितंबर की रात पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनॉमिया बदमाश मोहम्मद जाहिद पुलिस की गोली हुआ ढेर, एक बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर फरार

 

07:10 AM
Uttarprdesh Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, ज्ञानवापी स्थित वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला, मंगलवार को हिंदू पक्ष की याचिका पर कल होगी सुनवाई, दोपहर 2 बजे से जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच में होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष की तरफ से राखी सिंह ने हाईकोर्ट में दाख़िल की है याचिका, वजूखाने का एएसआई के जरिए सर्वे की मांग की गई है, याची के मुताबिक वजूखाना परिसर का सर्वे होने से सच्चाई और भी साफ़ हो जाएगी।
 
06:38 AM
Uttarprdesh Uttarakhand News LIVE: सपा उपचुनाव वाली सीटों पर मतदाता जोड़ो अभियान चलाएगी उन्हें किसानों, नौजवानों और महिलाओं के मुद्दे पर लामबंद किया जाएगा इस अभियान के तहत सपा के प्रमुख पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर काम करेंगे यूपी में 10 विधानसभा सीटों करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा और मीरापुर के लिए उपचुनाव होने हैं सूत्रों के मुताबिक, सपा ने इन सीटों पर उन बूथों को चिह्नित कर लिया है, जहां पिछले चुनाव में उसे कम वोट मिले थे इन बूथों पर विशेष ध्यान देने की रणनीति बनाई गई है उन बूथों पर जिस जाति के मतदाता ज्यादा होंगे, सपा के उस जाति के प्रमुख पदाधिकारियों को वहां भेजा जाएगा ताकि, उन्हें सपा की नीतियों से वाकिफ कराया जा सके
06:38 AM

Uttarprdesh Uttarakhand News LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  बाराबंकी दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का अनावरण
विजय पार्क, बाराबंकी
24 सितंबर, अपराह्न 03:10 बजे

06:37 AM

Uttarprdesh Uttarakhand News LIVE: उत्तरकाशी राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह 24 और 25 सितंबर को जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे

 

06:36 AM

Uttarprdesh Uttarakhand News LIVE: बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी दौरा
3 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरेंगे
सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह रहेंगे मौजूद
3:10 बजे विजय पार्क में मूर्ति का करेंगे अनावरण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का करेंगे अनावरण
3:20 बजे GIC ऑडिटोरियम में जनसभा को करेंगे संबोधित
4:10 बजे सीएम योगी लखनऊ के लिये करेंगे प्रस्थान।

 

Trending news