Mahakumbh2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे पर शनिवार को दक्षिण भारत के श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य जगदगुरु श्रीश्री विधुशेखर भारती जी महाराज से भी भेंट कर उनका सम्मान किया. मुख्यमंत्री श्रृंगेरी पीठ के पूज्य शंकराचार्य के प्रयागराज पधारने से बहुत आनंद की अनुभूति हो रही है.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आए श्रृंगेरी पीठ के जगदगुरु श्रीश्री विधुशेखर भारती जी का सीएम योगी ने स्वागत किया. भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद दक्षिण की श्रृंगेरी पीठ का महाकुंभ के महाआयोजन में आगमन हो रहा है. इससे महाकुंभ की शोभा और अधिक बढ़ गई है.आपके आगमन से महाकुंभ को पूर्णता मिल रही है.आदित्यनाथ ने दक्षिण रीति से स्वागत किया गया और उन्हें कुम्भ के स्वरूप के रूप में नारियल भेंट किया गया. इस महाकुंभ में श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य 5 दिन का प्रवास करेंगे.
मुख्यमंत्री ने दी कुंभ की जानकारी
श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य को मुख्यमंत्री द्वारा महाकुंभ के विषय में दी गई जानकारी पर प्रसन्नता व्यक्त की. शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री को दक्षिण पीठ की परंपरा के विषय में जानकारी दी. 48 वर्ष पहले गुरु के गुरु कुम्भ में अमावस्या के समय एक दिन का स्नान करने के लिए यहां आए थे, लेकिन औपचारिक रूप से दक्षिण से कोई शंकराचार्य 150 वर्षों के बाद महाकुंभ में सम्मिलित हो रहे हैं. 5 दिन के प्रवास के अवसर पर वह शास्त्रार्थ के साथ ही अमावस्या पर शंकराचार्यों के साथ त्रिवेणी संगम स्नान में भी सम्मिलित होंगे.
कल्याण सेवा आश्रम पहुंचे योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर 19 स्थित श्री कल्याण सेवा आश्रम, अमरकंटक के आश्रम भी पहुंचे और यहां उन्होंने सद्गुरुदेव बाबा कल्याण दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की और उनके साथ व्यक्तिगत चर्चा की. मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में कल्याण सेवा आश्रम वर्ष 1977 से जन सेवा, समाज सेवा आध्यात्मिक एवं धार्मिक गतिविधियों को अपना उद्देश्य बनाकर निरंतर कार्य कर रहा है.
और भी पढ़े: UP Cabinet: महाकुंभ में योगी कैबिनेट का 'महामंथन', प्रयागराज, अयोध्या-काशी से मिर्जापुर तक 10 बड़े तोहफों का होगा ऐलान