Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के बाद अब एक भाजपा विधायक महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त करने वाले हैं. 26 जनवरी को निर्मल अखाड़ा भाजपा विधायक जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद को पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान करेगा.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: भारतीय जनता पार्टी के विधायक जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद जो कभी वरुण गांधी और मेनका गांधी के साथ समाज सेवा कर चुके हैं अब एक नई आध्यात्मिक जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. 26 जनवरी को निर्मल अखाड़े में जयद्रथ को महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.
2003 से शुरू की धर्म की यात्रा
स्वामी प्रवक्तानंद, पीलीभीत के खमरिया पुल स्थित अक्रिय धाम के पीठाधीश्वर हैं. उन्हें 2003 में स्वामी अलखनंदा से दीक्षा मिली थी, जिसके बाद उन्होंने भगवाधारी वस्त्र धारण कर समाज सेवा और साधना का मार्ग चुना.
2017 में स्वामी प्रवक्तानंद ने पहली बार राजनीति में कदम रखा और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के टिकट पर चुनाव लड़ा. इसके बाद 2022 में भाजपा से बरखेड़ा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने. राजनीति के साथ-साथ वे धर्म और समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे.
निर्मल अखाड़े के कोठारी संत जसविंदर सिंह 26 जनवरी को स्वामी प्रवक्तानंद और गुजरात के गीत हरि संत का पट्टाभिषेक करेंगे. इस समारोह के बाद दोनों को महामंडलेश्वर की उपाधि से नवाजा जाएगा.
कौन होते हैं महामंडलेश्वर
महामंडलेश्वर का पद सनातन धर्म में शंकराचार्य के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्थान है. यह उपाधि केवल उन संन्यासियों को दी जाती है जो वेद-पुराणों के ज्ञाता, चारित्रिक दोषों से मुक्त, और भोग-विलास से दूर रहते हुए धर्म का प्रचार करते हैं. हालांकि शुक्रवार को यह किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर की उपाधि पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी दी है, जिसको लेकर चर्चाएं काफी गर्म हैं. कोई इसे सही बात रहा है तो कोई धार्मिक गुरु इसके खिलाफ हैं. ममता बनर्जी जो 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रही हैं कई बार विवादों में रह चुकी हैं.
ये भी देखें: सीएम योगी ने आसमान से देखा महाकुंभ, मौनी अमावस्या की तैयारियों का लिया जायजा
ये भी देखें: मुगल बादशाहों जैसा 200 करोड़ का शाही सिंहासन, महाकुंभ में गोल्डन बाबा की गूंज, दिल्ली में भी लगता है दरबार