CSJM: विनय कुमार पाठक बने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2321914

CSJM: विनय कुमार पाठक बने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज यूनियवर्सिटी कानपुर के नए कुलपति की नियुक्ति हो गई है. कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विनय कुमार पाठक को 3 साल तक के लिए कुलपति नियुक्त किया है.  

kanpur university

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज यूनियवर्सिटी कानपुर (CSJM) के कुलपति विनय पाठक का कार्यकाल को फिर बढ़ा दिया गया है. वह अगले तीन साल तक कुलपति बने रहेंगे. कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने उनकी नियुक्त को लेकर आदेश जारी किया है. राज्यपाल द्वारा विनय पाठक के कार्यकाल को इससे पहले 6 महीने बढ़ाया जा चुका है. 

क्या है आदेश में?
राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि "मैं आनंदीबेन पटेल कुलाधिपति, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा-12 की उपधारा-1 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रोफेस विनय कुमार पाठक कुलपति छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल की अवधि के लिए विश्वविद्यालय कानपुर का कुलपति नियुक्त करती हूं."

इन यूनिवर्सिटी में भी रहे कुलपति
विनय पाठक की लगातार दूसरी बार कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति के पद पर नियुक्ति हुई है. विनय पाठक इससे पहले 2009 में उत्तराखंड मुक्त यूनिवर्सिटी हल्द्वानी, 2013 में कोटा की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके हैं. 2014 में उन्हें राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का कुलपति बनाया गया. इसके बाद 2017 में उनको हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (HBTU) कानपुर के कुलपति बनाया गया था. 

fallback

यह भी पढ़ें - उखाड़ दिया बाबा का हैंडपंप, नारायण साकार हरि के पाखंडों को भी ध्वस्त करने की तैयारी

यह भी पढ़ें -  हैंडपंप, सुदर्शन चक्र से लेकर रंगीन चश्मे तक, हाथरस वाले बाबा के 10 बड़े पाखंडों का पर्दाफाश

 

 

Trending news