GK Quiz: कैंचियों का शहर यूपी के किस शहर को कहते हैं?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2585283

GK Quiz: कैंचियों का शहर यूपी के किस शहर को कहते हैं?

GK Trending Questions: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- कैंचियों का शहर यूपी के किस शहर को कहते हैं? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.

GK Quiz

GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- कैंचियों का शहर यूपी के किस शहर को कहते हैं?

सवाल- कैंचियों का शहर यूपी के किस शहर को कहते हैं?
उत्तर- प्रदेश के मेरठ को कैंचियों के शहर कहा जाता है. मेरठ का कैंची उद्योग करीब 400 साल पुराना बताया जाता है.

सवाल- मेरठ में बनाई कैंचियों की अलग अलग कौन सी किस्में हैं?
जवाब- मेरठ में दर्जनों कैंचियों की किस्में हैं जिसमें कपड़ा, नाई और कारपेट कैंची प्रमुख रूप से बनाए जाते हैं. 

सवाल- मेरठ में कैंचियों मुगलों से क्या संबंध है
जवाब- मेरठ में कैंची बनाने की शुरुआत मुगल काल से होना बताया जाता है. मुगलों के लिए जो कारीगर तलवार बनाते थे वहीं कैंचियां बनाने लगे. कहा जाता है कि सबसे पहले बेगम समरू विदेश से कैंची जैसा हथियार साथ ले आई और इसी को देखकर कारीगरों ने इसे कैंची के आकार में औजार बनाया. 

सवाल- मेरठ की कैंची कैसे बनाई जाती है. 
जवाब- गाड़ियों की कमानी से लेकर रेलवे की स्प्रिंग तक का इस्तेमाल कैंची बनाने के लिए किया जाता है. इसके लिए इन्हें पिघलाया जाता है और कैंची की धार तैयार की जाती है. इनका हैंडल तांबा और एल्यूमिनियम से बनाया जाता है. 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, इंटरनेट, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए zeeupuk उत्तरदायी नहीं है.

और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा पक्षी है जो साथी के मर जाने पर खुद को भी मार डालता है? उत्तर प्रदेश से गहरा नाता

और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव को कहते हैं किसानों का दोस्त 

और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव को कहते हैं किसानों का दोस्त?

और पढ़ें- GK Quiz: अमेरिका में 2 समोसे कितने रुपये में मिलते हैं?

और पढ़ें- GK Quiz: यूपी की कौन सी मिठाई देश की सबसे मंहगी मिठाई है?

और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जानवर भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है? 

और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सा जीव है जिसकी 8 आंखें होती हैं 

और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सी गाय है जो समुंदर के अंदर रहती है? सबसे शरीफ जानवर 

और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव का खून पीले रंग का होता है? 

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news