Uttar Pradesh IAS Transfer List 2025: उत्तर प्रदेश में गुरुवार रात को नौकरशाही में भारी फेरबदल किया गया है. इसमें 46 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. देखें CM Yogi की नई टीम की पूरी लिस्ट
Trending Photos
UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में गुरुवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. इसमें 46 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण हुआ है. जैसा कि पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के बाद ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वैसा ही सामने आया. सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद और सीनियर आईएएस संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग के प्रमुख सचिव की कमान दी गई है.
वैभव श्रीवास्तव को सचिव गृह बनाया गया है.अजीत कुमार सचिव कृषि विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. राजेश कुमार खाद्य एवं औषधि प्रशासन मामलों का आयुक्त बनाया गया है. अखिलेश मिश्रा अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त की कमान संभालेंगे. अटल राय सचिव पंचायती राज बनाए गए हैं.नरेंद्र कुमार पांडे की सचिव ग्राम में विकास विभाग की नियुक्ति की गई है. बृजेश नारायण सिंह परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं. चंद्रभूषण सिंह सचिव माध्यमिक शिक्षा का प्रभार संभालेंगे. अनुज कुमार झा नगर विकास सचिव का कार्यभार सौंपा गया है. जबकि एमके सुंदरम प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन के पद पर तैनात किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार ने शासन में शीर्ष स्तर पर अपर मुख्य सचिव से विशेष सचिव तक 46 अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग का प्रमुख सचिव का जिम्मा मिला है.
सीडीओ और डीएम का कामकाज संभाला
लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे ये जिम्मेदारी ले ली गई थी. 1995 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर संजय प्रसाद को सीएम योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद अधिकारी समझा जाता है.सीएम योगी के साथ हर जगह उनकी झलक मिलती है. संजय प्रसाद सीएम सिटी गोरखपुर में सीडीओ पद पर 1999 से 2001 के दौरान तैनात रहे हैं. लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, गाजीपुर, आगरा, बहराइच और प्रयागराज के जिलाधिकारी के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी संभाली. फिर शासन में शीर्ष स्तर पर उन्हें मौका मिला.
पांच साल पहले मुख्य सचिव
सीएम योगी की 2017 में सरकार के वक्त संजय प्रसाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. वो लगभग चार साल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव पद पर तैनात थे. 2019 में संजय प्रसाद की यूपी में आते ही उन्हें बड़ा ओहदा मिला और सीएम योगी का प्रमुख सचिव बनाया गया.