कानपुर में फ‍िर ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, बड़ा हादसा होने से बचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2441258

कानपुर में फ‍िर ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, बड़ा हादसा होने से बचा

Kanpur Train Accident : कानपुर में पिछले दिनों साबरमती एक्‍सप्रेस के 22 डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे. अब एक बार फ‍िर से प्रेमपुर रेलवे स्‍टेशन के पास ट्रेन पलटाने की साजिश की घटना सामने आई है.  

Kanpur Train Accident

Kanpur News: कानपुर में रविवार सुबह एक और ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई. रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास की घटना बताई जा रही है. लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दी.

लोको पायलट के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 
यह घटना सुबह 6:09 मिनट की बताई जा रही है. वहीं, रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने की सूचना पर रेल अफसरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. रेलवे अफसरों ने बताया कि रविवार को JTTN गुड्स ट्रेन कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी, ट्रेन जैसे ही प्रेमपुर स्‍टेशन पर लूप लाइन पर आ रही थी तो लोको पायलट को ट्रैक पर गैस सिलेंडर पड़ा दिखा. 

साबरमती एक्‍सप्रेस के 22 डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे 
लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना उच्‍च अधिकारियों को दी. सूचना पर रेलवे आईओडब्ल्यू, सुरक्षा बल सहित अन्य टीमें मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद जांच कर सिलेंडर को ट्रैक से हटाया. बताया गया कि 5 लीटर का खाली सिलेंडर ट्रैक पर सिग्नल के थोड़ा पहले रखा गया था. पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे. उस समय भी ट्रैक पर सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी. 

 

 

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पढ़ें : तीन टॉवर और 50 हजार मोबाइल नंबर... कालिंदी एक्सप्रेस रेल हादसे के साजिशकर्ता तक कैसे पहुंचेगी NIA

यह भी पढ़ें : Kanpur News: हमसफर ट्रेन में यात्रियों ने रेलकर्मी को इतना पीटा की छीन ली सांस, जानें क्या हुआ था बिहार की किशोरी के साथ?

Trending news