Sambhal News: बाथरूम गई दुल्हन फरार, जाते-जाते ससुराल वालों को दे गई जोर का झटका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2556810

Sambhal News: बाथरूम गई दुल्हन फरार, जाते-जाते ससुराल वालों को दे गई जोर का झटका

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक दुल्हन अपने ससुराल में ही चोरी कर फरार हो गई. तो वहीं अलीगढ़ से रिश्तों को शर्मासर करने की खबर सामने आई है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP Interesting News

UP Interesting News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक गांव में विवाहिता घर में रखे तीन लाख रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई. विवाहिता को घर में ना पाकर और कमरे में सामान बिखरा पड़ा देख स्वजन के होश उड़ गए. पीड़ित ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.

हयातनगर थाना क्षेत्र का मामला
हयातनगर के दतावली मार्ग निवासी एक युवक की शादी सात महीने पहले बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी. गुरुवार को युवक काम पर गया था और उसकी मां सुबह साढ़े आठ बजे बकरा खरीदने के लिए घर से बाहर जा रही थी. इसी दौरान बहू ने बाथरूम जाने की बात कहकर कमरे में ताला लगा लिया. कुछ देर बाद जब महिला बकरे के साथ घर वापस आई. तो देखा कि बहू घर से गायब थी और कमरे में रखे तीन लाख रुपये और जेवर भी गायब थे.

अलीगढ़ में ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास
वहीं यूपी के अलीगढ़ जिले के क्वार्सी ताना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस को की शिकायत में पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर ससुराललियों ने उसको जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं उसको शौहर ने उसका गला दबाकर उसे मारना तक चाहा.

पति विदेश में करता है नौकरी
पुलिस की दी तहरीर के अनुसार वह अपने ससुराल वालों के साथ क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहती है. वहीं उसका पति एक निजी कंपनी में विदेश में नौकरी करता है. ऐसे में जब भी घर के बाकी लोग किसी काम के बाहर जाते तो आरोपी तभी पीड़िता को छेड़ना शुरु कर देता था. जिसके बाद एक दिन आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. 

पति ने किया जान से मारने का प्रयास
ससुर की हरकतों से परेशान होकर अपने शौहर के पास विदेश चली गई. जहां पर उसके पति ने उसका गला दबाकर उसे दजान से मारने का प्रयास किया. मुश्किल से अपनी जान बचाकर भारत आकर पीड़िता ने क्वार्सी थाना में अपने पति और ससुर के साथ चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. 

और पढ़ें - UP में फिल्मी कहानी, अस्पताल में दूल्हा-दुल्हन की शादी, हाथों में हाथ देते ही चल बसी

और पढ़ें - कब आई थी भारत की पहली सुपरहिट फिल्म, पुष्पा 2 से 114 साल पहले किया था धमाका

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news