Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक अनोखे निकाह की खबर सामने आई है. जहां यह निकाह एक अस्पताल में पढ़ा गया. हालांकि निकाह की खुशियां ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Nagina News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना से एक अनोखे निकाह की खबर सामने आई है. जहां यह निकाह एक अस्पताल में पढ़ा गया. हालांकि निकाह की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं. क्योंकि दुल्हन की मां की तबीयत अचानक खराब हो गई. शादी के जोड़े में सजी हुई बेटी अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंची. जैसे ही दुल्हन की मां की स्थिति बिगड़ने की खबर दूल्हे और उसके परिवार को मिली. वे भी अस्पताल पहुंच गए. इस बीच अस्पताल में ही दोनों परिवारों की सहमति से दुल्हन और दूल्हे का निकाह करवाया गया.
निकाह के कुछ देर बाद ही हुई मृत्यु
जब यह जानकारी मिली कि मां कुछ ही समय की मेहमान है. तो अस्पताल में ही दुल्हन और दूल्हे का निकाह की रस्म निभाई गई. इसके कुछ देर बाद ही दुल्हन को डोली की बजाय अपनी मां की अर्थी उठानी पड़ी. यह दृश्य देखकर अस्पताल में मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू थे. दुल्हन बनी फराह की हालत बिगड़ गई और वह रोते-रोते बेहाल हो गई. परिवार के लोग किसी तरह से उसे संभाल पाए. सोमवार को गहरे शोक के बीच फराह की मां फरीदा परवीन को सुपुर्द ए खाक किया गया.
नगीना के मोहल्ला पंजाबियान का मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला नगीना के मोहल्ला पंजाबियान का बताया जा रहा है. जहां कि निवासी अकरम की बेटी फराह का विवाह सहारनपुर के अजहर के बेटे शाने हैदर से तय हुआ था. रविवार दोपहर बारात के आने से पहले ही दुल्हन फराह की 60 वर्षीय मां फरीदा परवीन की तबीयत अचानक बिगड़ गई.
पिता का पहले ही हो चुका है देहांत
दुल्हन जो पहले ही अपने पिता को खो चुकी थी. अपनी मां को लेकर बिजनौर के एक निजी अस्पताल पहुंची. इस सूचना के बाद दूल्हा और उसके परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे. इस बीच बारात को सहारनपुर में ही रोक दिया गया. केवल दूल्हा अजहर अपने पिता और कुछ रिश्तेदारों के साथ अस्पताल पहुंचे.
दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ निकाह
जब डॉक्टरों ने फरीदा की हालत के बारे में बताया. तो दोनों परिवारों की रजामंदी से अस्पताल में ही फराह और अजहर का निकाह कराया गया. निकाह के कुछ समय बाद ही उपचार के दौरान फरीदा का निधन हो गया. मां की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. जिसके बाद सोमवार को फरीदा परवीन को उनके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया गया. मां के निधन के कारण दुल्हन फराह की रुखसती नहीं हो सकी.
और पढ़ें - वो कौन सा जीव जो संभोग के तुरंत बाद मर जाता है, चौंका देगी जानकारी
और पढ़ें - 543 सांसद लोकसभा में बैठते हैं लेकिन इस नंबर की नहीं होती सीट,रोचक है को हटाने की वजह
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!