मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ के कब खुलेंगे कपाट?, सीएम योगी चढ़ाएंगे खिचड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599914

मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ के कब खुलेंगे कपाट?, सीएम योगी चढ़ाएंगे खिचड़ी

Gorakhpur Hindi News: यूपी के सीएम मकर संक्रांति पर गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी का भोग अर्पित करेंगे.  यह परंपरा समृद्धि और सुख-शांति की कामना के साथ पूरी होगी, जिसमें सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम किए गए हैं. 

Gorakhpur News, CM Yogi

Gorakhpur Hindi News: मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी का भोग अर्पित करेंगे. इस परंपरा के तहत लाखों श्रद्धालु सोमवार से ही खिचड़ी चढ़ाने के लिए गोरक्षपीठ पहुंच चुके हैं. मकर संक्रांति का महापर्व समर्पित है लोक आस्था को और इस दिन खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा के अनुसार श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ से मन्नत मांगते हैं. 

गोरक्षपीठ की ओर से इस महापर्व के लिए हर व्यवस्था की गई है, जिसमें श्रद्धालुओं के ठहरने से लेकर सुरक्षा तक सभी इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद खिचड़ी मेले की व्यवस्थाओं पर निगरानी रख रहे हैं. खिचड़ी चढ़ाने के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. इस दौरान पूरे मंदिर क्षेत्र को सजाया गया है. 

इसे भी पढे़ं: Gorakhpur News: यूपी को नए स्टेडियम की सौगात, गोरखपुर की जमीन पर होगा खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण

Trending news