बागपत की 'भ्रष्ट' तहसीलदार पर चला सीएम योगी का हंटर, रिश्वत लेने के आरोप में गिरी गाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2600593

बागपत की 'भ्रष्ट' तहसीलदार पर चला सीएम योगी का हंटर, रिश्वत लेने के आरोप में गिरी गाज

Baghpat News in Hindi: बागपत की नायब तहसीलदार रूबी यादव पर भ्रष्टाचार के मामले को लेकर गाज गिरी है. शासन ने नायब तहसीलदार को निलंबित किया है. उन पर रिश्वत लेने का आरोप है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

Baghpat News

Baghpat News (कुलदीप चौहान): बागपत की नायब तहसीलदार रूबी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जीरो टॉलरेंस नीति दिखाते हुए शासन ने बागपत की नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है.आरोप है कि झांसी में तैनाती के दौरान तहसीलदार ने किसी मामले में रिश्वत ली थी. फिलहाल शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शासन ने नायाब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है.

और बढ़ सकती हैं मुश्किलें
फिलहाल मामले में अपर आयुक्त स्तर का अधिकारी जांच कर रहा है. माना जा रहा है कि जांच के बाद नायब तहसीलदार की मुश्किल और बढ़ सकती हैं. नायब तहसीलदार रूबी यादव पांच महीने पहले ही तबादला होकर यहां आई थीं. बागपत तहसील से नायब तहसीलदार का पद खाली होने के कारण रूबी यादव को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

क्या है आरोप?
अब शासन से उनको निलंबित करने के आदेश जारी किए गए तो डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अमल कराया. उनको निलंबन के दौरान आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है. बताया जा रहा है कि झांसी में तैनाती के दौरान नायब तहसीलदार के परिचित के पेटीएम में रुपये लिए गए थे. इसमें आरोप लगने के बाद वहां जांच कराई जा रही थी और जांच रिपोर्ट शासन में जाने के बाद उनको निलंबित कर दिया गया.

क्या बोले बागपत डीएम?
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस मामले में नायब तहसीलदार को निलंबित किया गया है, वह यहां का मामला नहीं है। उनका झांसी में तैनाती के दौरान का कोई पुराना मामला चल रहा था, उसमें उनको शासन से निलंबित किया गया है. वह मामला क्या है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें - Meerut News: मां ने प्यारी बुलेट बेच दी तो बर्दाश्त न हुआ, गरुड़ पुराण पढ़ीं और 9वीं के छात्र ने कनपटी से सटाकर मार ली गोली

यह भी पढ़ें - यूपी पुलिस भर्ती: DVPST में पास करने के लिए मांगा 50 हजार का घूस, मेरठ में भर्ती बोर्ड में नियुक्‍त चिकित्‍सक पर गिरी गाज

 

 

Trending news