भाजपा जिलाध्यक्ष लिस्ट आज आएगी, मकर संक्रांति पर अच्छे दिन आते ही ऐलान होगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2600550

भाजपा जिलाध्यक्ष लिस्ट आज आएगी, मकर संक्रांति पर अच्छे दिन आते ही ऐलान होगा

BJP Jila Adhyaksh Chunav news: 2027 विधासनभा चुनाव के किले को फतह करने के लिए यूपी में सियासी गरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया के बाद अब नजरें जिलाध्यक्ष की लिस्ट पर हैं.

 

BJP Jila Adhyaksh Chunav news

BJP Jila Adhyaksh Chunav news: बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तमाम जिलों में पूरी होने के बाद अब नजरें बीजेपी के जिलाध्यक्षों की लिस्ट पर हैं. सूत्रों की मानें तो आज यानी मकर संक्रांति से 15 जनवरी तक बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जा सकती है. BJP में जिलाध्यक्ष के दावेदारों के आवेदन की स्क्रीनिंग की जा रही है, आज सभी दावेदारों की स्क्रीनिंग पूरी कर ली जाएगी. जिसके बाद नामों का ऐलान किया जाएगा.

कई जिलाध्यक्षों की हो सकती है छुट्टी
इसी को लेकर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर पार्टी का खासा जोर है. सूत्रों की मानें तो कई जिलों के पार्टी मुखिया बदले जाएंगे. इसके पीछे वजह 2027 में यूपी चुनाव के समीकरण साधने के साथ संगठन को मजबूत करना है. बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए कई नियम बनाएं हैं. अगर वो लागू हुए तो प्रदेश के कई जिलाध्यक्षों को कुर्सी छोड़नी पड़ेगी. 

बीजेपीजिलाध्यक्ष के लिए ये शर्तें
बीजेपी ने जिलाध्यक्षों को लेकर नियम बनाए हैं. इसमें दो बार से जिलाध्यक्षों को तीसरी बार मौका नहीं देने का नियम भी है. माना जा रहा है कि पार्टी की मंशा नए चेहरों को आगे बढ़ाने की है. इसके अलावा भी दो और शर्तें तय की गई हैं, जिसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले नेता की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए. इससे ज्यादा उम्र के नेता बीजेपी जिलाध्यक्ष की रेस से बाहर हो जाएंगे. तीसरी शर्त यह है कि नेता कम से कम दो बार का सक्रिय सदस्य रहा हो.

क्यों अहम है जिलाध्यक्ष पद
बीजेपी जिलाध्यक्ष का पद पर नेताओं की नजरें यूं ही नहीं रहतीं. जिलाध्यक्ष की भूमिका पंचायत चुनाव 2026 और विधानसभाचुनाव 2027 में अहम साबित होने वाली है. वजह है कि पंचायत और विधानसभा प्रत्याशी के पैनल में जिलाध्यक्ष की राय अहम होती है. साथ ही जिलाध्यक्ष को अपनी टीम बनाने का भी मौका मिलेगा.

98 संगठनात्मक जिलों में बांटा
बीजेपी ने 75 जिलों को 98 संगठनात्मक जिलों में बांटा है. पिछली बार सितंबर 2023 में 98 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे. सबसे ज्यादा नजरें गोरखपुर से लेकर वाराणसी तक वीआईपी जिलों पर हैं. सूत्रों के मुताबिक वीआईपी जिलों में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जैसे बड़े नेताओं की रायशुमारी के बाद ही यहां जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी.

यह भी पढ़ें - अखिलेश करेंगे फेरबदल, मकर संक्रांति के बाद बड़े पैमाने पर जिलाध्यक्ष बदलने की तैयारी

यह भी पढ़ें - यूपी में कौन संभालेगा वीआईपी जिले, जिलाध्यक्ष पर गोरखपुर-वाराणसी से गाजियाबाद तक फंसा पेंच!

 

 

Trending news