लखनऊ में मिला नकली चायपत्ती का कारखाना, बड़ी कंपनियों के रैपर में बेच रहे थे कंकड़ पत्थर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2600640

लखनऊ में मिला नकली चायपत्ती का कारखाना, बड़ी कंपनियों के रैपर में बेच रहे थे कंकड़ पत्थर

लखनऊ के फैजुल्लागंज में नकली चाय पत्ति बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग और एसटीएफ की सयुक्त टीम ने छापा मारा. छापेमारी में कई क्विंटल चायपत्ती समेत कलर भी बरामद किए गए है.

लखनऊ में चाय पत्ती की फैक्ट्री पर मारी गई छापेमारी

Lucknow news: लखनऊ के फैजुल्लागंज में नकली चाय पत्ति बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग और एसटीएफ की सयुक्त टीम ने छापा मारा. छापेमारी में कई क्विंटल चायपत्ती समेत कलर भी बरामद किए गए है. साथ ही बड़ी कंपनियों के रैपर में कंकड़ पत्थरों को बेचने का सिलशिला भी जारी था ऐसे में मौके पर टीम ने पहुंचकर छापेमारी की. जिससे आगे के कार्य को रोका गया.

खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से लिए गए सैंपल
खाघ सुरक्षा विभाग की तरफ से चाय पत्ती के सैंपल भी लिए गए है. उन्हें टीम की तरफ से फिलहाल जाँच के लिए लैब भेजा गया है टीम की तरफ से जाँच पड़ताल में पूछा गया तो कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग चाय की पत्ती को अपने जिले के आलावा और भी जिलों में सप्लाई करते थे. 

टीम के लोगों ने की कर्मचारियों से पूछताछ
खाद्य सुरक्षा टीम ने कर्मचारियों से पूछा कि आप लोगों का यहाँ काम करते हुए कितना वक्त हो गया है. कर्मचारियों ने बताया कि इस फैक्ट्री में उपस्थित कर्मचारियों को काम करते हुए करीब चार महीने हो चुके है. फैक्ट्री कब शुरु की गई कर्मचारियों को इस बात की कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल इस मामले को दर्ज कर लिया गया. और आगे की कार्यवाही जारी है.

और भी पढ़े: लखनऊ में बनेगा एक और नया फोर लेन फ्लाईओवर, शहीद पथ से हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएगा जाम!

Trending news