Mahakumbh Mela Shahi Snan Latest news: महाकुंभ में मकर संक्रांति के दिन किन्नर अखाड़े ने भी कुंभ मेला में अमृत स्नान किया. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में लावलश्कर के साथ उनका जुलूस निकला. महासंक्रांति के त्योहार पर किन्नर अखाड़े ने सबके कल्याण और उन्नति की कामना की.
Trending Photos
Mahakumbh Mela Kinnar Akahada Shahi Snan: महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के दिन संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ा. सभी 13 अखाड़ों ने एक-एक करके स्नान किया. इसमें किन्नर अखाड़ा सबके ध्यान का केंद्र बना. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर अखाड़े के साधु संतों ने दोपहर में संगम नोज पहुंचकर अमृत स्नान किया. मकर संक्रांति पर किन्नर अखाड़े ने समाज के कल्याण और उन्नति की कामना की.
हर हर महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़े साधु
किन्नर अखाड़े के सदस्य हर हर महादेव का नारे लगाते हुए संगम की ओर बढ़े. बीच में छत्र के नीचे आचार्य महामंडलेश्वर चल रहे थे और उनके साथ अखाड़े के अन्य महामंडलेश्वर उपस्थित थे. इस दौरान किन्नर अखाड़े के साधु पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन कर रहे थे. तलवारें लहराते हुए और जयघोष करते हुए उन्होंने अमृत स्नान का शुभारंभ किया.
समाज कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना
किन्नर अखाड़े की सदस्य राम्या नारायण गिरी ने बताया कि अमृत स्नान के अवसर पर प्रत्येक सदस्य ने भारतवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण की कामना की. महाकुंभ मेले का यह पर्व न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज के प्रति सकारात्मक संदेश देने का भी एक माध्यम है.
शस्त्र प्रदर्शन के साथ जोश का माहौल
किन्नर अखाड़े के सदस्य शस्त्रों के साथ अपनी परंपराओं का अद्भुत प्रदर्शन करते नजर आए. तलवारों और अन्य शस्त्रों को लहराते हुए उन्होंने अपनी शक्ति और परंपरा का परिचय दिया. जयघोष और हर हर महादेव के नारों के बीच पूरा माहौल जोश से भर गया. किन्नर अखाड़े के इस आयोजन ने महाकुंभ 2025 में एक खास तस्वीर पेश की. उनके संदेश ने यह स्पष्ट किया कि समाज के हर वर्ग का उत्थान और कल्याण भारतीय संस्कृति का अटूट हिस्सा है.