कौन हैं गाजियाबाद की एसीपी लिपि नगाइच, 23 साल में आईपीएस बन सच कर दी ज्योतिषी की भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2555295

कौन हैं गाजियाबाद की एसीपी लिपि नगाइच, 23 साल में आईपीएस बन सच कर दी ज्योतिषी की भविष्यवाणी

Lipi Nagayach Success Story: संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को घोषित नतीजों में लिपि नगाइच का भी नाम है. लिपि की ऑल इंडिया 140वीं रैंक आई है. घरवालों की मानें तो ज्योतिषाचार्य ने कई साल पहले ही लिपि के अफसर बनने की भविष्यवाणी कर दी थी. हालांकि, माता-पिता अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे.

Lipi Nagayach Success Story, Ghaziabad News

Lipi Nagayach Success Story: भोपाल के करेली क्षेत्र की निवासी लिपि नगाइच ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. लिपि ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया 140वीं रैंक प्राप्त की है, और महज 23 साल की उम्र में अफसर बनने का सपना पूरा किया है. यूपी के गाजियाबाद में एसीपी लिपि नागाइच की नियुक्ति हुई है.  

ज्योतिषाचार्य  ने बताया 24 साल में बनेगी अफसर 
लिपि के पिता, डॉ. उमाशंकर नगाइच, भोपाल में जवाहर बाल भवन के डायरेक्टर हैं. कई साल पहले एक ज्योतिषाचार्य ने लिपि की कुंडली देखकर भविष्यवाणी की थी कि वह 24 साल की उम्र में अफसर बनेगी. यह भविष्यवाणी सही साबित हुई, क्योंकि लिपि ने 23 साल की उम्र में UPSC पास किया.

रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई की
लिपि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल में प्राप्त की थी और इसके बाद UPSC की तैयारी भी यहीं की. रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई की और अपने लक्ष्य को साकार किया. लिपि का कहना है कि उनका पहला लक्ष्य आईएएस बनने का था, लेकिन वर्तमान रैंक के आधार पर उन्हें आईपीएस की संभावना ज्यादा नजर आ रही है, जो भी हो, वह इस सफलता से बेहद खुश हैं.

नाना का पूरा हुआ सपना 
लिपि के नाना, रामप्रिय शरण तिवारी, ने भी उनका सपना देखा था कि वह आईपीएस बनें. कोरोना की दूसरी लहर में नाना की तबीयत खराब होने पर लिपि ने उनसे वादा किया था कि वह अफसर बनकर दिखाएगी, और इसके बाद पूरी लगन से UPSC की तैयारी में जुट गईं. 

लिपि की इस सफलता पर उनके परिवार, दोस्तों और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी लिपि को फोन कर बधाई दी है.  लिपि की मेहनत और समर्पण ने उन्हें एक मिसाल बना दिया है, और उनका यह सफर अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है. 

इसे भी पढे़: IPS Kalanidhi Naithani: कौन हैं IPS कलानिधि नैथानी, पौड़ी के प्रिंसिपल का बेटा, इंजीनियर की नौकरी छोड़ पहनी खाकी वर्दी, पत्नी भी अफसर

IPS Sanjeev Tyagi: कौन हैं आईपीएस संजीव त्यागी, गाजियाबाद का सिंघम अब संभालेगा आगरा की कमान, थर-थर कांपते हैं अपराधी

 

Trending news