Ghaziabad Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मशहूर रेस्टोरेंट में शराब और शबाब का खेल चल रहा था. एक्साइज विभाग की टीम ने रेड मारी तो सारा खेल खुलकर बाहर आ गया.
Trending Photos
Ghaziabad Famous Restaurant: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक नामी रेस्तरां में मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा.यहां चोरी छिपे शराब और शबाब का खेल चल रहा था. आबकारी पुलिस टीम की छापेमारी होते ही वहां हड़कंप मच गया.यहां बिना लाइसेंस महंगी विदेशी शराब परोसी जा रही थी. एक्साइज टीम ने यहां 230 के करीब विदेशी शराब की बोतलें बरामद कीं, जिनकी कीमत लाखों रुपये में है.टीम ने मौके पर ही चार कर्मचारियों को दबोच लिया.
कविनगर पुलिस स्टेशन का मामला
रेस्तरां मालिक संयम कोहली और उसके परिजनों के खिलाफ कविनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया. ताशा रेस्टोरेंट पहले भी ऐसे मामले में बदनाम रहा है. यहां रशियन डांस और शराब ग्राहकों को दिए जाने की शिकायत पर एक्शन हो चुका है. कोहली के खिलाफ धोखाधड़ी के दूसरे केस भी दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच इन मामलों की जांच में जुटी है.
आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि गाजियाबाद के पॉश इलाके के रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई. यहां बिना मंजूरी अवैध तरीक से शराब परोसी जा रही थी. मौके से सील बंद और खुली 230 विदेशी शराब की बोतलों को बरामद किया गया है. गाजियाबाद के कवि नगर पुलिस स्टेशन आरडीसी के ताशा रेस्टोरेंट पर ये एक्शन लिया गया.ताशा द फूड वर्कशॉप रेस्टोरेंट के नाम पर यहां बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी.बिना लाइसेंस के दिल्ली और अन्य राज्यों में बेची जाने वाली शराब और बीयर यहां ग्राहकों को पिलाई जा रही थी.
मुखबिर की सूचना पर रेड
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने ये कार्रवाई की. आबकारी विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट में रेड मारी तो कर्मचारी ग्राहकों को बीयर और शराब पर परोसते हुए पकड़े गए.दिल्ली और अन्य राज्यों में बिक्री की जाने वाली विदेशी शराब, बीयर और वाइन की 199 बोतल सीलबंद और 31 खुली बोतल पकड़ी गईं.पुलिस ने चार आरोपियों मोहित, ईश्वरी, संजय और भूलेख को गिरफ्तार किया है.
मालिक के इशारे पर शराब परोसी गई
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि रेस्टोरेंट मालिक संयम कोहली, श्याम कोहली और डिंपल कोहली के इशारे पर ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी.आबकारी विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आबकारी विभाग के इस एक्शन से गाजियाबाद के होटल औऱ रेस्तरां कारोबारियों में हड़कंप मचा है.