Pitoragarh Dharchula Accident: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला में पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया है...इस हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है... पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है...
Trending Photos
पिथौरागढ़: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीमांत जिले पिथौरागढ़ (Pitoragarh) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है. धारचूला क्षेत्र में तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में पांगला तंपा मंदिर के पास पिकअप वाहन 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वाहन गुंजी से धारचूला आ रहा था. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है. प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख जताया है. पुलिस और प्रशासन को जानकारी के बाद पुलिस के साथ ही SDRF की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हुई.
धारचूला-लिपुलेख सड़क मार्ग पर लखनपुर के समीप दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2023
धारचूला से 23 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
जिले की धारचूला तहसील में पांगला तंपा मंदिर (Pangla Tampa Temple) के पास नेशनल हाइवे पर ये हादसा हुआ. गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु वापस गुंजी से धारचूला लौट रहे थे. बोलेरो केंपर में छह लोग सवार बताए जा रहे हैं. खबर की सूचना के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाने के लिए एसडीआरएफ एवं अन्य एजेंसियों को मौके पर रवाना किया. बरसात और मौसम खराब होने के चलते रेस्क्यू कार्य में परेशानी हुई. आज यानी बुधवार को भी रेस्क्यू किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक ड्राइवर था, जबकि बाकी लोग आदि कैलास दर्शन करने आए थे.
उत्तराखंड पुलिस और SDRF की टीमें हादसे के बाद देर रात तक टैक्सी में सवार लोगों की घने जंगल में तलाश करते रहे. हादसा इतना भयानक था कि टैक्सी में सवार सभी छह लोगों की मौत हो जाने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने देर रात तक भी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बुधवार सुबह भी घाटी में शवों की तलाश में टीम भेजने की संभावना है. ये हादसे कैसे हुआ ? इस बारे में अभी तक पुलिस की तरफ से बयान नहीं आया है. फिलहाल मौके पर पुलिस के साथ ग्रामीण भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.