Hardoi News: टार्च को लेकर शराबियों में बवाल, चली गई एक की जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2574271

Hardoi News: टार्च को लेकर शराबियों में बवाल, चली गई एक की जान

Hardoi News : हरदोई मामले में दो दोस्तों के बीच शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस मामले में शराब पीना पड़ा भारी जिसकी वजह से एक युवक की जान चली गई. 

Hardoi News

हरदोई/आशीष द्विवेदी: यूपी के हरदोई में शराब के विवाद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई.  बताया गया शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस घटना के बाद परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कहां का है मामला
मामला पिहानी थाना क्षेत्र के मझिया गांव का है. यहां के रहने वाले 35 वर्षीय बाबूराम को गांव के ही पिंटू ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल  को घर पर बहुत ही बुरी अवस्था में छोड़ गए. जिसके अगले ही दिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई. 

शराब पीने के बाद हुआ था विवाद
मृतक के भाई बहादुर ने बताया कि गांव के बंगाली की एक टॉर्च चोरी हो गई थी.  गांव के ही रणंजय ने टार्च चोरी की थी. बंगाली उसके भाई चैतू को लेकर सोमवार को पिहानी कोतवाली गवाही देने के लिए ले गया था. वहां से वापस आने के दौरान पिहानी चुंगी पर बंगाली शेविंग कराने लगा. मृतक के भाई बहादुर का आरोप है कि हरदोई कचहरी से गांव का पिंटू सिंह आ रहा था. सभी पिहानी चुंगी पर मिले जिसके बाद बंगाली और पिंटू सिंह से चैतू को पिटवाया, जिसके बाद मरने की हालत में ऑटो से उसके भाई को घर छोड़ दिया गया था. 

मंगलवार की सुबह चैतु ने पिटाई किए जाने से दर्द होने की बात बताई और शाम को उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक चैतु ने अपने साथियों पिंटू सिंह और बंगाली आदि के साथ बैठकर शराब पी, इसी दौरान इनमें झगड़ा हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Trending news