Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मानवता को शर्मसार की खबर सामने आई है. जहां के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एक विदेशी छात्रा के साथ दरिंदगी की गई. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मानवता को शर्मसार की खबर सामने आई है. जहां के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एक विदेशी छात्रा के साथ दरिंदगी की गई. जानकारी के मुताबिक बीबीए में पढ़ने वाले एक विदेशी छात्र ने ही छात्रा के साथ जबरदस्ती की थी. आरोपी का नाम मूसा है, वह दक्षिण सूडान का रहने वाला बताया जा रहा है. पूरी घटना के बाद पीड़िता ने दिल्ली में जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर स्थानीय क्लेमेनटाउन थाने में जीरो एफआइआर पर मुकदमा दर्ज किया है.
पार्टी के बाद हुई घटना
आपको बता दें कि विदेशी छात्रा देहरादून के नामी विश्वविद्यालय में बीकॉम की छात्रा है. शाम के समय विश्वविद्यालय की ही एक पार्टी में शामिल होने के लिए गई हुई थी. लेकिन रात को आरोपी जबरदस्ती होस्टल में घुसा और पीड़िता से जबरदस्ती करने लगा. जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ही पीड़िता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसका वह इलाज करवा रही है.
देहरादून में नहीं करवाई शिकायत दर्ज
जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ही पीड़िता की मानसिक स्थिति सही नहीं है. यहां तक कि पीड़िता ने इसके बारे में देहरादून में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. बल्कि 30 अक्टूबर को पीड़िता ने दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता की मेडिकल जांच अरुणा आसफ अली अस्पताल दिल्ली में कराई गई है.
और पढ़ें - उत्तराखंड के मशहूर टूरिस्ट प्लेस पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कुल 5 आरोपी गिरफ्तार
और पढ़ें - 120 की रफ्तार से इनोवा टैंकर में जा घुसी,2 छात्रों के सिर कटकर दूर जा गिरे, 6 की मौत
उत्तराखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं Latest Dehradun News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!