Baghpat News: जन्म देते ही कचरे में फेंका नवजात, कलयुगी मां का नहीं पिघला दिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2548523

Baghpat News: जन्म देते ही कचरे में फेंका नवजात, कलयुगी मां का नहीं पिघला दिल

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत से रूह कंपा देने वाली खबर आई है. जहां एक मां ने जन्म देते ही अपने नवजात बच्चे को कचरे के ढेर पर फेंक दिया. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP Crime News

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत से रूह कंपा देने वाली खबर आई है. जहां के बागपत जिले में एक बार फिर से मां की ममता शर्मसार हुई. यहां एक मां ने शिशु का जन्म तो दिया लेकिन खुद ही उसकी जिंदगी भी छीन ली. नवजात को तड़पते हुए मस्जिद की चौखट पर छोड़ दिया. जहां बच्चे के शव को कुत्ते नोचते हुए दिखाई दिए. 

मामला बड़ौत स्थित ओसिक्का गांव का
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बड़ौत स्थित ओसिक्का गांव का बताया जा रहा है. जहां की इस्लामिया मस्जिद के पास शनिवार को कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव मिला. जिसे कुत्ते नोच रहे थे. जब राहगीरों की नजर इस पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. 

शनिवार सुबह की घटना
आपको बता दें कि शनिवार सुबह ओसिक्का गांव में इस्लामिया मस्जिद के पास कूड़े के ढेर में नवजात का शव पड़ा हुआ था. जिसे कुत्तों का झुंड नोच रहा था. कुत्तों ने शव को कूड़े से बाहर निकाल लिया, और जब लोगों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने यह जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने बताया 
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ विजय चौधरी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरों और अन्य स्रोतों से यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि नवजात का शव वहां किसने फेंका. इस मामले में आरोपी का पता चलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

और पढ़ें - मोबाइल में अश्लील कंटेंट पर होगी जेल, जानें कितनी सजा और क्या कहते हैं एक्सपर्ट

और पढ़ें - शादी में परिवार, फ्लैटों में घुसे चोरों ने करोड़ों का माल किया पार, प्रयागराज का CCTV आया सामने

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news