Bareilly News: बुर्के में 'माशाअल्लाह' पर भड़के मौलाना, चेहरा दिखाने वाली मुस्लिम महिलाओं को दी नसीहत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2525033

Bareilly News: बुर्के में 'माशाअल्लाह' पर भड़के मौलाना, चेहरा दिखाने वाली मुस्लिम महिलाओं को दी नसीहत

Bareilly Hindi News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष ने महिलाओं को हिजाब के इस्लामिक मकसद को समझने की अपील की. मार्केट में फैशनेबल हिजाब की आलोचना करते हुए इसे इस्लामिक परंपराओं के खिलाफ बताया. आइए जानते हैं इस दौरान और क्या कहा...

 

bareilly News, Maulana Shahabuddin Rizvi

Bareilly News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बरेली में एक प्रेस बयान जारी करते हुए हिजाब और महिलाओं की सादगी पर जोर दिया. इस्लाम ने महिलाओं को ऊंचा दर्जा दिया है और उन्हें घर की जीनत बताया है. इस्लाम ने पर्दा करने का आदेश दिया है ताकि उनकी गरिमा बनी रहे और मर्दों की नजरें उन पर न पड़ें.

मौलाना ने मार्केट में बिक रहे फैशनेबल हिजाब पर चिंता जताते हुए  कहा कि आजकल बाजार में ऐसे हिजाब आ रहे हैं जिन पर ‘माशाअल्लाह’ लिखा होता है, किसी पर लड़कियों के नाम, तो किसी पर आकर्षक डिजाइन. यह सब पर्दे के मकसद के खिलाफ है. ऐसा पर्दा इस्लामिक नहीं बल्कि गुनाह है.

उन्होंने हिजाब बनाने वाली कंपनियों से अपील की कि वे सादगी और इस्लामिक परंपराओं का सम्मान करें. साथ ही, महिलाओं को सलाह दी कि वे ऐसे हिजाब पहनें जो सादगी और पाकीजगी को बनाए रखें.

मौलाना ने कहा कि हिजाब का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाएं अपनी गरिमा को बनाए रखें और ध्यान आकर्षित न करें. मैं मुस्लिम महिलाओं से निवेदन करता हूं कि वे फैशनेबल हिजाब से बचें और इस्लामिक नियमों का पालन करें. 

इसे भी पढे़; Badaun News: सुहागरात पर खुली दूल्हे की सच्चाई, दुल्हन ने सबके सामने खोला पति की नामर्दगी का राज

इसे भी पढे़; बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता को लगा 25 लाख का चूना, रसूखदार पोस्ट का लालच पड़ा भारी

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Bareilly News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news