10 महीने का दुधमुहां बच्चा छत से फेंका... बलिया में मां ने क्यों उठाया ये खतरनाक कदम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2616714

10 महीने का दुधमुहां बच्चा छत से फेंका... बलिया में मां ने क्यों उठाया ये खतरनाक कदम

Ballia News: बलिया में एक महिला ने अपना 10 महीने का दुधमुहा बच्चा छत से फेंक दिया. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. मामला घरेलू कलह का बताया जा रहा है. 

10 महीने का दुधमुहां बच्चा छत से फेंका... बलिया में मां ने क्यों उठाया ये खतरनाक कदम

Ballia News: बलिया के कृष्णा नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. शनिवार को एक मां ने अपने 10 महीने के मासूम बेटे को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.  

अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे की मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. बच्चे की मौसी उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची. डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मासूम ने दम तोड़ दिया.  

जानकारी के अनुसार, महिला ने यह खौफनाक कदम घरेलू कलह के चलते उठाया. पड़ोसियों ने बताया कि परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते थे. घटना के बाद से इलाके के लोग स्तब्ध हैं.  

पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि घरेलू विवाद के कारण महिला मानसिक रूप से परेशान हो सकती है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है.  

इस घटना ने एक बार फिर परिवार और समाज के भीतर संवाद और समझ की कमी पर सवाल खड़े किए हैं. मासूम की मौत से हर कोई गमगीन है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की तह तक जाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : मुझे मेरे बच्चे लौटा दो..., सीमा के पहले पति ने गुलाम हैदर ने की अपील, भारतीय विदेश मंत्री से मांगी मदद
ये भी पढ़ें : चलती गाड़ी में नाबालिग दलित से रेप और दरिंदगी, श्मशान के पास बेसुध हालत में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

 

Trending news