अयोध्या राम मंदिर के नाम पर QR कोड से चंदा का बड़ा फर्जीवाड़ा, VHP ने किया भंडाफोड़ तो हरकत में पुलिस
Advertisement

अयोध्या राम मंदिर के नाम पर QR कोड से चंदा का बड़ा फर्जीवाड़ा, VHP ने किया भंडाफोड़ तो हरकत में पुलिस

अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. उन्होंने लोगों से ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात की है. संगठन ने इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

अयोध्या राम मंदिर के नाम पर QR कोड से चंदा का बड़ा फर्जीवाड़ा, VHP ने किया भंडाफोड़ तो हरकत में पुलिस

अयोध्या : एक ओर जहां देश अयोध्या में बन कर तैयार भव्य राम मंदिर को लेकर उत्साह में है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी है. समाज के हर तबके में इसे लेकर आस्था और उमंग का माहौल है. वहीं कुछ असमाजिक तत्व अब राम मंदिर के नाम पर ठगी से भी बाज नहीं आ रहे हैं. राम मंदिर के नाम पर साइबर फ्राड का मामला सामने आया है. राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने के नाम पर ठगी का आरोप लगा  है. इस मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद ने एक्शन लेने की बात कही है.

विश्व हिंदू परिषद ने खोली पोल

विश्व हिंदू के प्रवक्ता ने बताया कि '' सोशल मीडिया साइट पर फर्जी आईडी "श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, उत्तर प्रदेश" का पेज बनाया गया है. पेज पर QR कोड भी डाला गया है.'' इसमें लिखा गया है कि ''अपील की जा रही है की राम मंदिर के नाम पर चंदा दें.'' विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को जब इस बात की जानकारी हुई तो संगठन के एक सदस्य ने ठगी करने से वाले से फोन पर बात की. 

यह भी पढ़ें"ये BJP की नई फसल है", IIT BHU गैंगरेप केस को लेकर अखिलेश का करारा हमला, अजय राय ने भी साधा निशाना

राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने वाले ने बताया कि ''ज्यादा से ज्यादा चंदा दें, नाम नंबर डायरी में नोट किया जाएगा, जब मंदिर पूरा हो जाएगा तो आप सबको अयोध्या बुलाया जाएगा. मैं अयोध्या से बोल रहा हूं, आपको पता है मुस्लिम समाज और हिंदू समाज में जंग चल रही है. मुस्लिम समाज मंदिर बनने नहीं दे रहा है अपने मंदिर को तो अपना चंदा उगा के काम कर रहे हैं"

 

 

 

Trending news