अलीगढ़ के 'वृंदावन' से हिन्दुओं का पलायन, मंदिरों के इलाके से घर-बार छोड़ चुके दर्जनों परिवार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2567396

अलीगढ़ के 'वृंदावन' से हिन्दुओं का पलायन, मंदिरों के इलाके से घर-बार छोड़ चुके दर्जनों परिवार

संभल में मिले प्राचीन मंदिरों के बाद अलीगढ़ का बनियापाड़ा, जिसे अलीगढ़ का वृंदावन भी कहा जाता है, चर्चा में आ गया है. इस मोहल्ले में 12 प्राचीन मंदिर हैं लेकिन बार-बार होते सांप्रदायिक दंगों के चलते इस मोहल्ले से हिंदू परिवार पलायन करते जा रहे हैं.

अलीगढ़ के 'वृंदावन' से हिन्दुओं का पलायन, मंदिरों के इलाके से घर-बार छोड़ चुके दर्जनों परिवार

Aligarh News: अलीगढ़ का बनियापाड़ा, जहां कभी वैश्य और ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते थे, आज असुरक्षित माहौल के कारण पलायन का गवाह बन रहा है. करीब 250 परिवारों वाले इस मोहल्ले से अब तक एक दर्जन परिवार अपने घरों को ताले लगाकर जा चुके हैं.  

अलीगढ़ का 'वृंदावन' बनियापाड़ा
बनियापाड़ा थाना देहलीगेट क्षेत्र के अंतर्गत आता है और इसे अलीगढ़ का "वृंदावन" भी कहा जाता है. यहां बांके बिहारी मंदिर समेत 12 प्राचीन मंदिर हैं, जिनमें गोविंद जी, लक्ष्मणजी, सत्यनारायणजी, शनिदेव और तीन देवी मंदिर शामिल हैं. मोहल्ले में 5 पुराने कुएं भी हैं, जिनका इस्तेमाल अब केवल पूजा के लिए होता है.  

मोहल्ले का ऐतिहासिक महत्व बांके बिहारी मंदिर से जुड़ा है, जिसे वृंदावन के संत हरिदास जी की विरासत माना जाता है. हरिदास नगर, संत हरिदास के नाम पर बसा है, और यह माना जाता है कि उनका स्थापित विग्रह बनियापाड़ा में ही है.  

सांप्रदायिक दंगों के दौरान इस इलाके को कई बार सांप्रदायिक दंगों का सामना करना पड़ा है. कुछ एक बात तो हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को खाद्य सामग्री तक पहुंचानी पड़ी. इस मोहल्ले में 12 प्राचीन मंदिर हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यहां मुस्लिम परिवारों की संख्या बढ़ी है, जबकि हिंदू परिवार दूसरे इलाकों में बस गए हैं.   

स्थानीय निवासी मोहन लाल बताते हैं कि बांके बिहारी मंदिर की आस्था के चलते लोग दूर-दराज से दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन बदलते माहौल ने मोहल्ले की रौनक कम कर दी है.  

बनियापाड़ा का यह बदलाव केवल पलायन की कहानी नहीं है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर को सहेजने की चुनौती भी है. अब देखने यह है कि संभल में प्राचीन मंदिरों के सर्वे के बाद इस मोहल्ले को लेकर प्रशासन की तरफ से क्या खबर आती है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Aligarh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें : संभल, वाराणसी के बाद यूपी के इस शहर की मुस्लिम बस्ती में मिला 50 साल पुराना मंदिर, टूटी मूर्तियां के साथ मिला कूड़े का अंबार

 

Trending news