Aligarh Hindi News: अलीगढ़ में एक शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस और पीएसी को बुलाना पड़ गया. इस घटना के चलते शादी टूट गई. आइए जानते हैं पूरा मामला..
Trending Photos
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर बराती और घराती आपस में भिड गए. इस दौरान कुर्सी फेकी गई और लाठी-डंडे मारपीट से शुरू हो गई. ये विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और पीएसी को बुलाना पड़ गया. इसके बाद दुल्हन शादी करने से इनकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
अलीगढ़ के गंगा देवी फार्म हाउस में दुल्हन डौली और दूल्हे दीपक की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान दुल्हन की बहन जब रसगुल्ले के स्टॉल पर गई, तो उसे रसगुल्ला देने से मना कर दिया गया. साथ ही कुछ युवकों ने अभद्रता की और मिठाई फेंक दी. इस बात पर दुल्हन पक्ष ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया. इस दौरान कुर्सियां फेंकी गई, लाठी-डंडे मारपीट से शुरू हो गई. स्थिति इतनी खराब हो गई कि पुलिस और पीएसी को बुलाना पड़ गया. मारपीट में दोनों पक्षों के 15 से अधिक लोग घायल हो गए.
दुल्हन ने शादी से किया इनकार
घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. डौली ने कहा कि जब शुरुआत में ही ऐसा हो रहा है, तो भविष्य में क्या होगा. सोमवार रात को दुल्हन पक्ष ने थाने में तहरीर दी और रिश्ता तोड़ दिया.
पुलिस की कार्रवाई
सीओ अभय कुमार पांडेय ने बताया कि रसगुल्ले को लेकर विवाद हुआ था. फायरिंग की खबर गलत है. दुल्हन पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल गेस्ट हाउस को खाली करा दिया गया है और मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढे़: मुस्लिम महिला थी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पहली चांसलर, नवाब बेगम ने 10 साल संभाली AMU की कमान
AMU History: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का इतिहास 150 साल पुराना, कैसे और कब मिला अल्पसंख्यक दर्जा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Aligarh News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!