UP News: यूपी के अलीगढ के बादल प्रेंम प्रसंग के मामले में पाकिस्तान पहुंच गए और पाकिस्तान पुलिस ने अब उन्हें हिरासत में ले लिया हैं. परिवार से बात करने के दौरान बादल भावुक हो गए थे.
Trending Photos
UP News: अलीगढ़ से एक अजीब प्रेम प्रसंग की कहानी सामने आई है जिसमें बादल नाम के लड़के की पाकिस्तान की लड़की से फेसबुक पर दोस्ती हो गई है एक दूसरे से बातचीत हुई और फिर धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार के चक्कर में बादल परिवार के लोगों को बिन बताए पाकिस्तान चला गया. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत लाहौर से लगभग (240 किलोमीटर) दूर लड़की के गांव माउंग पहुंच गया. लड़की का नाम सना रानी है और इनकी उम्र 21 वर्ष है.
वैध दस्तावेज के बिना ही कर गया सरहद पार
बादल ने बिना किसा वैध दस्तावेज के बिना ही सरहद को पार कर लिया था जिसके कारण 27 दिसंबर को पाकिस्तान पुलिस ने बादल को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पाकिस्तान कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक जेल में भेज दिया. उसे 24 जनवरी को दौबारा काराची कोर्ट में पेश किया गया. बादल के वकील ने परिवार के लोगों से वीडियो कॉल पर बात करवाई बात करने के दौरान माता पिता के आंखों में आंसू आ गए. बादल भी बात करने के दौरान भावुक हो गया. उसने अपने माता पिता से कहा कि आप लोग परेशान मत होना.
पिता ने कहा जो भी बोलना सच बोलना
बादल के पिता ने कहा बेटा जो भी कहना सच कहना बादल बोला मैनें आज तक कभी झूठ बोला है. अब कैसे बोल सकता हूं. इस दौरान वह खुद को सभांलता रहा और मुस्कुराता रहा. बादल के पिता ने बताया कि बादल उस लड़की की मां के कहने पर पाकिस्तान चला गया. और उसे वहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
और भी पढ़े: प्रिया सरोज के बाद रिंकू सिंह ने किया प्यार भरे जज्बातों का इजहार, दोनों की लवस्टोरी ने पकड़ी रफ्तार