Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक हथकड़ी लगाए हुए बंदी से हवलदार ने बाइक चलवाई है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
UP Ajab Gajab News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें एक बंदी हाथ में हथकड़ी पहने हुए बाइक चला रहा है. वहीं उसके पीछे एक आरक्षी हेलमेट पहनकर बैठा है. यह वीडियो यूपी के मैनपुरी का बताया जा रहा है. जिसे एक कार सवार ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
रस्सी बंधी हुई दिखाई दे रही
यह वायरल वीडियो कुल 18 सेकंड का है. वीडियो में बंदी के हाथों में हथकड़ी के साथ रस्सी बंधी हुई दिखाई दे रही है. वह आरक्षी को पीछे बैठाकर बाइक चला रहा है. वीडियो को बनाने वाले कार सवार का दावा है कि यह घटना भोगांव क्षेत्र की है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
एसपी ने कहा
एसपी विनोद कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और अगर यह वीडियो जिले के किसी थाने के सिपाही का है. तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें - नागिन ले रही नाग की मौत का बदला? तीन महीने में चार बार काटा, हर जगह कर रही पीछा
और पढ़ें - लैंडिंग-टेकऑफ पर क्यों खोल देते हैं परदे,सफर किया होगा लेकिन जवाब कुछ को ही पता होगा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Ajab Gajab News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!