Agra News: CM योगी ने आगरा और मथुरा को दी सौगात, हेलिकॉप्टर सेवा किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2026083

Agra News: CM योगी ने आगरा और मथुरा को दी सौगात, हेलिकॉप्टर सेवा किया उद्घाटन

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ऐतिहासिक 101 शिव मंदिरों की शृंखला का चक्कर लगाने के बाद हेलिकॉप्टर को उतारा गया. बताया जा रहा है, कि करीब 3 मिनट हेलिकॉप्टर मंदिर शृंखला के ऊपर उड़ा है. 

helicopter service

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अहम खबर सामने आई है. आगरा के बाह बटेश्वर के आसमान पर दोपहर करीब 3:45 बजे हेलिकॉप्टर को उड़ता देख गया है. ऐतिहासिक 101 शिव मंदिरों की शृंखला का चक्कर लगाने के बाद हेलिकॉप्टर को उतरा गया. करीब 3 मिनट हेलिकॉप्टर मंदिर शृंखला के ऊपर उड़ा. ऐसे में बताया जा रहा है, कि सोमवार यानी 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेश्वर से आगरा और मथुरा गोवर्धन के बीच हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन करेंगे. बता दें, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के सिरसागंज आवास से बटेश्वर तक की ट्रायल फ्लाइट थी.

कौन थे पहले यात्री 
पहले यात्री के रूप में उतरे मंत्री के बेटे और जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह का स्वागत किया गया था. उनके साथ सोनी प्रधान और हेलिकॉप्टर के पायलट प्रशांत रावत, गतिविधि निदेशक लोकेश शर्मा भी थे. निदेशक मनीष सैनी, हुकुम सिंह गुर्जर, नुसरत जहां की देखरेख में ट्रायल फ्लाइट हुई. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेश्वर से आगरा और मथुरा गोवर्धन के बीच हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन करेंगे. 

काशी बटेश्वर 
25 दिसंबर को शिलान्यास होगा. प्रस्तावित परियोजनाओं के पूरा होने पर ब्रज की काशी बटेश्वर नगरी का कायाकल्प हो जाएगा. 24.01 करोड़ से शिव मंदिर शृंखला के घाटों और कॉम्प्लेक्स का नजारा भव्य दिखेगा. 3.60 करोड़, सात करोड़ की लागत से क्रमश: तीन और पांच घाट पहले से ही विकसित हो गए हैं. 24.08 करोड़ से बटेश्वर मंदिर कॉम्प्लेक्स का एकीकृत विकास होगा.

जनसभा पंडाल
मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए मंदिर शृंखला के पास मंच तैयार हो गया है. वाटरप्रूफ मंच को भाजपा के ध्वज के रंग में तैयार किया गया है. खांद पर बने हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर से उतर कर मुख्यमंत्री कार से मंच तक पहुंचेंगे. जनसभा पंडाल के सामने तालाब में कटान की मिट्टी से भराव किया गया.

100 करोड़ की सौगात
शनिवार की शाम बटेश्वर पहुंची विधायक पक्षालिका सिंह, पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बटेश्वर को मुख्यमंत्री के हाथों 100 करोड़ की सौगात मिलने वाली है. बटेश्वर का नया इतिहास लिखा जाएगा. उन्होंने डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के साथ तैयारियों की समीक्षा की. समर्थकों एवं भाजपाइयों के साथ रणनीति बनाई. सौंपी गई जिम्मेदारियों का फीड बैक भी लिया.

मद्देनजर बटेश्वर
मुख्यमंत्री की जनसभा के मद्देनजर बटेश्वर में जिला पंचायत, विकास विभाग, पशु पालन विभाग की टीम छुट्टा गोवंशों को पकड़ कर गोशाला भेजने में जुटी हैं. शुक्रवार की रात कुछ लोग बटेश्वर में गोवंशों को छोड़ने के लिए पहुंचे थे. पुलिस को देखकर भाग निकले. गोवंशों को कुकथरी की गोशाला भेजा गया. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को 22 गोवंश गोशाला भेजे गए हैं. 

 

 

 

Trending news