UP NEWS: योगी सरकार ने चलाया विशेष अभियान, गोरखपुर समेत इन 12 जिलों में 8671 टीबी मरीज नोटिफाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2027320

UP NEWS: योगी सरकार ने चलाया विशेष अभियान, गोरखपुर समेत इन 12 जिलों में 8671 टीबी मरीज नोटिफाई

UP NEWS: उत्तर प्रदेश में  योगी सरकार के विशेष अभियान में निजी अस्पताल के 8671 टीबी मरीज नोटिफाई किये हैं. बताया जा रहा है, कि सात से 14 दिसंबर तक अभियान चलाया गया था. 

campaign of Yogi govt

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक नई पहल की है. निजी अस्पताल से इलाज करा रहे टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन सुनिश्चित कराने के लिए सरकार ने प्रदेश में सात से 14 दिसंबर तक अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान में 8671 टीबी मरीज पहचाने गए हैं. योगी सरकार ने इस वर्ष निजी अस्पताल के नोटिफिकेशन का दो लाख 24 हजार 300 लक्ष्य तय किया था. इसमें छह दिसंबर तक 1,95,050 टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन किया जा चुका था. सरकार का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा मरीजों को मदद करना है. 

बैंक खाते में प्रति माह 500 रुपये
डॉ. भटनागर का कहना है, कि योगी सरकार का पूरा ध्यान टीबी की स्क्रीनिंग बढ़ाने और शीघ्र जांच कर टीबी की पुष्टि वाले मरीजों का शीघ्र इलाज शुरू करने पर है. इसके अलावा निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान बैंक खाते में प्रति माह 500 रुपये दिए जा रहे हैं, ताकि टीबी के शुरुआती इलाज के साथ-साथ इलाज के दौरान उचित पोषण भी सुनिश्चित किया जा सके. निजी अस्पताल के टीबी मरीजों का निक्षय पोर्टल पर नोटिफिकेशन होने से उन्हें निक्षय पोषण योजना का लाभ पहुंचाने और निक्षय मित्रों से जोड़ने में आसानी होगी.

प्रदेश में कहां कितने केस 
एक हफ्ते के विशेष अभियान के दौरान कानपुर नगर में सबसे अधिक 829, लखनऊ में 597, गाजियाबाद में 551, आगरा में 519 और मथुरा में 309 टीबी मरीज निजी अस्पताल के जरिये नोटिफाई किये गए. इन जिलों में निजी अस्पताल के नोटिफिकेशन को बढ़ाने में स्वयंसेवी संस्था एचएलएफपीपीटी और डॉक्टर्स फॉर यू की भी मदद ली जा रही है.   

नोटिफिकेशन का लक्ष्य 
वर्ष 2023 में प्रदेश के हर जिलों के लिए निजी अस्पताल के जरिये टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रदेश के 12 जिले इस लक्ष्य से अभी ही आगे निकल चुके हैं. इन जिलों में मथुरा अपने 10 हजार के लक्ष्य को पार करते हुए 14 दिसंबर तक 13103 टीबी मरीजों को निजी अस्पताल के जरिये नोटिफाई कर चुका है. 

यह 12 जिले शामिल
इसी तरह बरेली 8200 लक्ष्य के सापेक्ष 8821, अयोध्या 2400 की जगह 2783, मेरठ 6300 की जगह 6644, बिजनौर 3000 के सापेक्ष 3585, अलीगढ़ 6000 के सापेक्ष 6550, गोरखपुर 5000 के सापेक्ष 6355, बलिया 1800 के सापेक्ष 1907 टीबी मरीजों को निजी क्षेत्र के जरिये 14 दिसम्बर तक नोटिफाई करा चुके हैं. इसके अलावा जौनपुर जिले में 3700 के लक्ष्य से बढ़कर 3947 तो प्रतापगढ़ में 800 के सापेक्ष 858, गौतमबुद्धनगर में 4400 के सापेक्ष 4452 और अमेठी में 500 के सापेक्ष 517 टीबी मरीज निजी क्षेत्र के जरिये नोटिफाई किये गए हैं. 

Trending news