">IIT Kanpur News: आईआईटी कानपुर के हजार छात्रों को मिला बंपर प्लेसमेंट, विदेशी कंपनियों ने दिए करोड़ों के पैकेज
IIT Kanpur News: आईआईटी कानपुर ने 2024-25 प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण में शानदार कामयाबी पाई है, जहां 1035 छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले. अधिकतम पैकेज 1.5 करोड़ रुपये का था. 250 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया.
Trending Photos
IIT Kanpur News: आईआईटी कानपुर ने 2024-25 प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण में शानदार कामयाबी पाई है. 15 दिनों तक चले प्लेसमेंट एक हजार से छात्रों को कामयाबी मिली है. इसमें अधिकतम डेढ़ करोड़ का पैकेज एक छात्र को मिला है. जानकारी के मुताबिक, 1 से 15 दिसंबर के बीच प्लेसमेंट में संस्थान के छात्रों को 1109 ऑफर मिले, जिनमें से 1035 छात्रों ने ऑफर मंजूर कर लिया.
अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स में 27% की बढ़ोतरी
इस प्लेसमेंट सत्र 28 ऑफर विदेशी कंपनियों के हैं, जो पिछली साल से 27% अधिक है. सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों (PSU) ने भी आईआईटी की मेधावी प्रतिभाओं को ऑफर दिए हैं . इसमें BPCL की ओर से सबसे छात्रों को बुलाया गया है.
250 से अधिक कंपनियों ने लिया हिस्सा
इस बार प्लेसमेंट सत्र में 250 से अधिक प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया. इनमें बीपीसीएल, एनपीसीआई, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ओरेकल, क्वालकॉम, इंटेल, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, मीशो, रिलायंस, डॉयचे बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस, और फेडएक्स (BPCL, NPCI, Qualcomm, Microsoft, Google, Oracle, Intel, Texas Instruments, Meesho, Reliance, Deutsche Bank, American Express, FedEx) जैसी नामी कंपनियां शामिल रहीं. ये कंपनियां छात्रों को तकनीकी, प्रबंधन और अनुसंधान क्षेत्रों में मौके दे रही हैं.
आईआईटी कानपुर की उपलब्धि पर गर्व
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने इस सफलता पर छात्रों, भर्तीकर्ताओं और प्लेसमेंट टीम को बधाई देते हुए कहा, "छात्रों को मिले अंतरराष्ट्रीय अवसर उनकी प्रतिभा का प्रमाण हैं. यह प्लेसमेंट सत्र संस्थान की शिक्षा और प्रशिक्षण के उच्च मानकों को दर्शाता है." प्लेसमेंट ऑफिस के चेयरमैन प्रो. राजू कुमार गुप्ता ने कहा, "पहले चरण की सफलता सामूहिक प्रयासों का नतीजा है. हम अगले चरण में भी इसी गति को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं."
दूसरे चरण में भी बड़ी उम्मीदें
प्लेसमेंट का दूसरा चरण जनवरी 2025 के मध्य से शुरू होगा. संस्थान को उम्मीद है कि यह चरण भी छात्रों और भर्तीकर्ताओं के लिए नए अवसर लेकर आएगा.
यह भी पढ़ें : Kanpur News: गोवा में हनीमून, बीवी को मायके छोड़ा, 12 दिन बाद लखनऊ लौटे मैनेजर की बेड पर मिली लाश
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!