Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की फाइनल आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. आरक्षण सूची को लेकर आ रही आपत्तियों का निस्तारण कर फाइनल आरक्षण सूची जारी कर दी गई है.
Trending Photos
Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड की धामी सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर फाइनल आरक्षण सूची जारी कर दी है. दरअसल, आरक्षण सूची को लेकर आपत्तियां जताई जा रही थीं. अब इन आत्तियों का निस्तारण कर फाइनल आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. साथ ही चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2024 तक होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2025 तक होगी. चुनाव चिन्ह 3 जनवरी 2025 को बांटे जाएंगे. मतदान की तारीख 23 जनवरी 2025 तय की गई है. मतगणना की तारीख 25 जनवरी 2025 होगी.
उत्तराखंड की 11 नगर निगम सीटें की फाइनल आरक्षण लिस्ट
फाइनल आरक्षण सूची के मुताबिक, देहरादून नगर निगम सीट अनारक्षित कर दी गई है. वहीं, ऋषिकेश नगर निगम की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई है. हरिद्वार नगर निगम सीट ओबीसी महिला के खाते में चली गई है. रुड़की नगर निगम की सीट महिला के लिए आरक्षित रहेगी. कोटद्वार अनारक्षित, श्रीनगर महिला और रुद्रपुर सीट अनारक्षित रहेगी. काशीपुर नगर निगम की सीट अनारक्षित खाते में चली गई है. हल्द्वानी की सीट भी सामान्य के खाते में चली गई है. पिथौरागढ़ महिला तो अल्मोड़ा नगर निगम की सीट अन्य पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है.
नगर पालिका आरक्षण श्रेणी
विकास नगर अनुसूचित जनजाति
मसूरी अन्य पिछड़ी जाति महिला
हरबर्टपुर अन्य पिछड़ी जाति महिला
मंगलौर ओबीसी
लक्सर ओबीसी
डोईवाला सामान्य
शिवालिकनगर सामान्य
उत्तरकाशी ओबीसी
बडकोट ओबीसी
चिन्यालीसौड़ अनुसूचित जाति
पुरोला अनुसूचित जाति
चमोली-गोपेश्वर अनारक्षित
जोशीमठ ओबीसी महिला
गौचर सामान्य
कर्णप्रयाग अनुसूचित जाति
टिहरी अनारक्षित
चंबा ओबीसी महिला
देवप्रयाग अनुसूचित जाति महिला
मुनिकीरेती-ढालवाला महिला
रुद्रप्रयाग अनारक्षित
नगर पंचायत आरक्षण सूची
सेलाकुई अन्य पिछड़ी जाति
झबरेडा अनारक्षित
लण्डौरा अन्य पिछड़ी जाति
भगवानपुर अनारक्षित
पिरान कलियर महिला
ढंंडेरा अनारक्षित
इमलीखेडा अन्य पिछड़ी जाति
पाढली गुज्जर अन्य पिछड़ी जाति (महिला)
रामपुर अन्य पिछड़ी जाति
सुल्तानपुर-आदमपुर अन्य पिछड़ी जाति
नौगांव अनुसूचित जाति
नन्दप्रयाग अनारक्षित
पोखरी अनुसूचित जाति
गैरसैंण अनारक्षित
थराली अन्य पिछड़ी जाति महिला
पीपलकोटी महिला
नन्दानगर महिला
कीर्तिनगर अनारक्षित
घनसाली अनारक्षित
गजा अनारक्षित
लम्बगांव अनारक्षित
चमियाला अनारक्षित
ततपोवन महिला
अगत्स्यमुनि अन्य पिछड़ा जाति
ऊखीमठ महिला
तिलवाड़ा अन्य पिछड़ा महिला
गुप्तकाशी अनुसूचित जाति महिला
स्वर्गाश्रम महिला
सतपुली अनारक्षित
थलीसैंण महिला
बनबसा अनुसूचित जाति
द्वाराहाट अनुसूचित जाति महिला
भिकियासैंण अनारक्षित
चौखुटिया अन्य पिछड़ी जाति महिला
कपकोट महिला
गरुड़ अन्य पिछड़ी जाति महिला
मुनस्यारी अनुसूचित जाति
लालकुंआ अन्य पिछड़ी जाति
महुआडाबरा अनुसूचित जाति
सुल्तानपुर पट्टी अनारक्षित
केलाखेड़ा अन्य पिछड़ी जाति
दिनेशपुर अन्य पिछड़ी जाति
शक्तिगढ़ अनारक्षित
नानकमत्ता अन्य पिछड़ी जाति
गुलरभोज अनारक्षित
लालपुर अन्य पिछड़ी जाति
देखें नगर निकाय चुनाव की फाइनल आरक्षण सूची
तीन निकायों में होता है मनोनयन
बता दें कि उत्तराखंड में नगर पंचायत बदरीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री में चुनाव नहीं होते. इन्हें गैर निर्वाचित नगर निकायों की श्रेणी में रखा गया है. इनमें उत्तराखंड सरकार मनोनयन करती है. साथ ही इस बार तीन नगर निगमों में पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में जल्द बजेगा निकाय चुनाव का डंका! आरक्षण में आपत्तियों के निपटारे से भावी प्रत्याशियों के लिए आई गुडन्यूज