Sonbhadra News: यूपी से ले जाकर किशोरी को राजस्थान में बेचा, कांग्रेस नेता समेत सात को पुलिस ने दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2570939

Sonbhadra News: यूपी से ले जाकर किशोरी को राजस्थान में बेचा, कांग्रेस नेता समेत सात को पुलिस ने दबोचा

Sonbhadra News: सोनभद्र में पुलिस ने किशोरी की खरीद-फरोख्त मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें कांग्रेस नेता भी शामिल हैं. 10 बजे से लापता थी किशोरी. आरोपियों के पास से नकदी भी बरामद हुई.

Sonbhadra News

Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई किशोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कांग्रेस के दो पूर्व पदाधिकारियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. किशोरी को पैसे लेकर राजस्थान के दो व्यक्तियों को बेचे जाने का मामला सामने आया है.  

28 नवंबर की रात हुई थी किशोरी लापता
मामला 28 नवंबर की रात का है, जब करीब 10 बजे किशोरी अचानक घर से लापता हो गई. परिजनों ने उसे काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पन्नूगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत किशोरी की तलाश शुरू की. 

पैसे लेकर किशोरी को किया गया था बेचने का खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि एक गिरोह ने पैसे लेकर किशोरी को राजस्थान के दो व्यक्तियों को बेच दिया. इस मामले में जिले के कई लोग शामिल थे, जिन्होंने मिलकर यह घिनौना अपराध अंजाम दिया.

कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी गिरफ्तार  
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पटना निवासी संदीप जायसवाल, सिलथम निवासी अंकित पांडे और सच्चिदानंद पांडे शामिल हैं. इसके अलावा, कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नामवर कुशवाहा, उनकी पत्नी, और कांग्रेस की पूर्व जिला उपाध्यक्ष विमला देवी को भी गिरफ्तार किया गया है.

राजस्थान में खरीदने वाले दो आरोपी भी पकड़े गए
पुलिस ने पैसे देकर किशोरी को खरीदने वाले राजस्थान के रामपुर जोड़ा बस्ती निवासी विक्रम चंद्र सैनी और रलावता निवासी कमलेश जाट को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए संदीप जायसवाल के पास से ₹30,000 और विमला देवी के पास से ₹34,000 बरामद किए गए हैं.  

सभी आरोपियों को जेल भेजा गया
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला बाल तस्करी और अपराध की भयावह तस्वीर पेश करता है. पुलिस का कहना है कि किशोरी को जल्द ही रेस्क्यू कर लिया जाएगा और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें : Varanasi News: वाराणसी में लगेगा रोजगार का महामेला, पूर्वांचल के कई जिलों से रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं में होड़

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news