मीरापुर में पुलिस-पब्लिक के बीच तनाव, 9 विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक औसतन 50% से अधिक मतदान
Advertisement
trendingNow12521798

मीरापुर में पुलिस-पब्लिक के बीच तनाव, 9 विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक औसतन 50% से अधिक मतदान

UP By Elections 2024 Updates: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार शाम पांच बजे तक लगभग 50 प्रतिशत वोट पड़े. प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. जो मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान केन्द्र के अंदर पहुंच गए, उन सभी को वोट डालने दिया गया. निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 49.30 प्रतिशत मतदान हुआ.

मीरापुर में पुलिस-पब्लिक के बीच तनाव, 9 विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक औसतन 50% से अधिक मतदान

UP By Elections 2024 Updates: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार शाम पांच बजे तक लगभग 50 प्रतिशत वोट पड़े. प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. जो मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान केन्द्र के अंदर पहुंच गए, उन सभी को वोट डालने दिया गया. निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 49.30 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें अभी वृद्धि की सम्भावना है. शुरू में धीमी रफ्तार के बाद मतदान में तेजी आयी. मगर गाजियाबाद में सिर्फ 33 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक गाजियाबाद में 33.30 प्रतिशत, कटेहरी में 56.69 प्रतिशत, खैर में 46.35 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.32 प्रतिशत, करहल में 53.92 प्रतिशत, मझवां में 50.41 प्रतिशत, मीरापुर में 57.02 प्रतिशत, फूलपुर में 43.43 प्रतिशत और सीसामऊ में 49.03 प्रतिशत मतदान हुआ.

निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मतदाताओं की जांच करने और उन्हें मतदान करने से रोकने संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए उसके दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निर्वाचन आयोग से मतदाता पहचान पत्रों और आधार कार्ड की जांच करने वाले उन सभी पुलिस अधिकारियों को वीडियो साक्ष्य के आधार पर निलंबित करने के अनुरोध के बाद आयोग की यह टिप्पणी सामने आई है. आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों की पुष्टि के बाद पुलिसकर्मियों को उनके आचरण के लिए निलंबित कर दिया है.

मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पत्थरबाजी

उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच मुजफ्फरनगर जिले से हंगामे की खबर है. बताया जा रहा हैकि मीरापुर विधानसभा से पत्थरबाजी की शिकायतें आ रही हैं. मीरापुर विधानसभा के ककरौली में भीड़ ने पथराव किया है. पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया और भगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं.

अखिलेश यादव की निर्वाचन आयोग से अपील

उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, 'अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुरंत सुनिश्चित करे. लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे. ⁠रास्ते बंद न किये जाएं. ⁠वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं. ⁠असली आईडी को नकली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए. मतदान की गति घटायी न जाए. ⁠समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए. प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने. चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं.'

यूपी में किन-किन सीटों पर मतदान?

उत्तर प्रदेश की कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

उपचुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक औसत मतदान 9.67 प्रतिशत रहा. राज्य निर्वाचन कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद (5.36 प्रतिशत), कटेहरी (11.48 प्रतिशत), खैर (9.03 प्रतिशत), कुंदरकी (13.59 प्रतिशत), करहल (9.67 प्रतिशत), मझवां (10.55 प्रतिशत), मीरापुर (13.01 प्रतिशत), फूलपुर (8.83 प्रतिशत), सीसामऊ (5.73 प्रतिशत) में मतदान हो रहा है.

सपा ने की ईवीएम खराबी और पुलिस द्वारा वोटर पर्ची चेकिंग की शिकायत

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उपचुनाव के दौरान करहल के अलावा मिर्जापुर की मझवां में खराब ईवीएम की शिकायत की है. इसके साथ ही सपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा वोटर पर्ची की चेकिंग के नाम पर मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया है और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है. सपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं का पहचान पत्र चेक करने की शिकायत की है.

अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर जारी उपचुनाव के बीच आज (20 नवंबर) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रामलला के दर्शन करेंगे. योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार के अलावा हनुमानगढ़ी में भी दर्शन और पूजन करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम येगी एक घंटा 50 मिनट अयोध्या में रहेंगे.

30 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

उपचुनाव में उतरे 30 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गैर सरकारी संगठन ‘यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR)’ ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. एडीआर ने राज्य की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में उतरे सभी 90 उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय एवं शैक्षिक स्थिति तथा अन्य विवरणों के विश्लेषण के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक 90 उम्मीदवारों में से 29 (32 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ ‘आपराधिक मामले’ दर्ज होने का अपने हलफनामों में खुलासा किया है. उनमें से 24 (27 प्रतिशत) के खिलाफ ‘गंभीर आपराधिक मामले’ दर्ज हैं. रिपोर्ट में 25 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ-साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार भी शामिल हैं.

उपचुनाव में 48 प्रतिशत प्रत्याशी हैं करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीदवारों की वित्तीय स्थिति को देखें तो 90 उम्मीदवारों में से 43 (48 प्रतिशत) करोड़पति हैं और हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति 3.76 करोड़ रुपये है. सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य (मझवां) हैं, जिनके नाम 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इसके बाद सपा की सुम्बुल राना (मीरापुर) हैं. उनके पास 40 करोड़ रुपये से अधिक और सपा के सिंह राज जाटव (गाजियाबाद) के पास 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सबसे गरीब तीन उम्मीदवार निर्दलीय हैं. रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद के रूपेश चंद्र के पास कुल 18,000 रुपये की संपत्ति है, जबकि फूलपुर से चुनाव लड़ रही रीता विश्वकर्मा और गायत्री के पास कुल 27,000 रुपये की जायदाद है.

शिक्षा के मामले में 33 (37 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 49 (54 प्रतिशत) उम्मीदवार स्नातक या उससे ज्यादा शिक्षित हैं। पांच उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर और दो प्रत्याशियों ने खुद को निरक्षर घोषित किया है.

मुस्लिम मतदाताओं से बातचीत

वोट डालने के बाद और मतदान केंद्र की ओर जा रहे मुस्लिम मतदाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें वोट डालने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, और न ही किसी ने उन्हें रोका. एक मतदाता ने बताया कि कल तक इलाके में यह अफवाह फैली हुई थी कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है. हालांकि, जब इस बारे में डीएम और अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई, तो तुरंत कार्रवाई हुई, और इसके बाद से ऐसी कोई समस्या सामने नहीं आई.

कुंदरकी विधानसभा

कुंदरकी विधानसभा के डोम घर गांव और मिल्क सीकरी (बूथ नंबर 306 और 307) से कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है. इस संदर्भ में चौपाल पर ग्रामीणों को पर्ची दिखाते हुए देखा गया. हालांकि, गांव काजीपुरा (बूथ संख्या 396) की मुस्लिम आबादी से बातचीत में लोगों ने कहा कि उन्हें वोट डालने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई है. उन्होंने लगाए गए आरोपों को गलत बताया.

प्रशासन का पक्ष

एसपी सतपाल अंतिल और डीएम अनुज कुमार सिंह ने स्थिति पर नजर रखते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और किसी को वोट डालने से नहीं रोका जा रहा.

राजनीतिक बयान

सपा उम्मीदवार हाजी रिज़वान ने भाजपा और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम मतदाताओं को रोकने की कोशिश की जा रही है. भाजपा उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सपा हार के डर से झूठ फैला रही है. उन्होंने दावा किया, "हम 50,000 वोटों से जीत रहे हैं. ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं."

तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:

कुंदरकी: 50.03%
करहल: 44.70%
कटेहरी: 49.29%
गाजियाबाद: 27.44%
सीसामऊ: 40.29%
मीरापुर: 49.06%
मंझवा: 43.64%
खैर: 39.86%
फूलपुर: 36.58%

अंबेडकर नगर

जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, "अब तक पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. पुलिस बल, बाहरी जिलों से आई फोर्स, सीएपीएफ और पीएसी की कई कंपनियां पूरी सक्रियता से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा रही हैं. चुनाव आयोग के मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं की गई हैं." उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, "मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें."

उत्तर प्रदेश उपचुनाव: 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:

कुंदरकी: 57.32%
करहल: 53.92%
कटेहरी: 56.69%
गाजियाबाद: 33.30%
सीसामऊ: 49.03%
मीरापुर: 57.02%
मंझवा: 50.41%
खैर: 46.35%
फूलपुर: 43.43%

Trending news