Anamika Amber Song: 'यूपी में का बा' का अनामिका अंबर ने इस गाने से दिया जवाब, सोशल मीडिया पर हुआ हिट
Advertisement
trendingNow11600132

Anamika Amber Song: 'यूपी में का बा' का अनामिका अंबर ने इस गाने से दिया जवाब, सोशल मीडिया पर हुआ हिट

UP में का बा गाने के जवाब में कवित्री डॉ अनामिका अंबर ने यूपी में बाबा गाने का तीसरा भाग रिलीज कर दिया है. होली के अवसर पर अनामिका अंबर ने इस गीत को यूट्यूब पर रिलीज किया है. उनके इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है. 

Anamika Amber Song: 'यूपी में का बा' का अनामिका अंबर ने इस गाने से दिया जवाब, सोशल मीडिया पर हुआ हिट

UP mein Baba Ba: यूपी में का बा गाने के जवाब में कवित्री डॉ अनामिका अंबर ने यूपी में बाबा गाने का तीसरा भाग रिलीज कर दिया है. होली के अवसर पर अनामिका अंबर ने इस गीत को यूट्यूब पर रिलीज किया है. उनके इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है. 

गाने के बोल हैं, वो थे वो जो शोर मचाते सिर्फ विरोधी सास बने, हमने दिल में दर्पण रखा जनता की आवाज बने, तनक तो रुको न्याय के संगे इते हुई ये पूरो दाबा...कायके यूपी में बाबा है...यूपी में बाबा. 

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ही अनामिका जैन अंबर ने गायिका नेहा सिंह राठौर के गीत यूपी में का बा का जवाब देते हुए यूपी में बाबा है गीत से खूब नाम कमाया. नेहा सिंह राठौर ने हाल में यूपी में का बा का नया पार्ट रिलीज किया, जिसपर काफी विवाद भी हुआ. अब उसके जवाब में अनामिका अंबर ने यूपी में बाबा का पार्ट-3 गाकर उनको जवाब दिया है. 

अनामिका जैन अंबर बताती हैं, लोग जो आरोप लगाते हैं उस आरोप के सामने एक विश्वास जीतता है और ये विश्वास लोगों के भीतर है. कुछ लोग जो अपना विश्वास दिखाना चाहते हैं, बताना चाहते हैं. विश्वास को मैंने इस गीत में लिखा है. इन पंक्तियों के जरिए बुरे को बुरा कहा है. मैंने भला भले को बोला. सुन ले देश में दाव लगा के, कभी न खुद को तोला. पहले भी जो सही था उसको सही कहा. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news