'राम मंदिर आंदोलन के समय मतोश्री में कैमरा साफ करने में बिजी थे उद्धव ठाकरे' - BJP नेता ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow12031083

'राम मंदिर आंदोलन के समय मतोश्री में कैमरा साफ करने में बिजी थे उद्धव ठाकरे' - BJP नेता ने साधा निशाना

Ram Mandir: नितेश राणे ने कहा कि राज ठाकरे को निमंत्रण भेजा गया क्योंकि उनका उतना ही योगदान था जितना बालासाहब ठाकरे का था. 

'राम मंदिर आंदोलन के समय मतोश्री में कैमरा साफ करने में बिजी थे उद्धव ठाकरे' - BJP नेता ने साधा निशाना
Uddhav Thackeray News: बीजेपी नेता और विधायक नितेश राणे ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से संजय राउत और उद्धव ठाकरे का कोई लेना देना नहीं है. इसलिए उद्धव ठाकरे को बुलाया नहीं गया. राज ठाकरे को निमंत्रण भेजा गया क्योंकि उनका उतना ही योगदान था जितना बालासाहब ठाकरे का था. 
 
राणे ने कहा, 'राम मंदिर के आंदोलन के समय उद्धव ठाकरे मातोश्री में कैमरा साफ करने में बिजी थे. उद्धव ठाकरे राम मंदिर के लिए नहीं मस्जिद निर्माण के समय न्योता भेजा जाएगा और उन्हें फ्रंट सीट पर बिठाया जाएगा. 
 
'भारत के हिंदू राष्ट्र है'
नितेश राणे ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'भारत एक हिंदू राष्ट्र हैं, यहां 90% हिंदू लोग रहते हैं. राम मंदिर का विषय राष्ट्रीय मुद्दा है. जब कभी भी हिंदुओं की बात होती है कांग्रेस को हमेशा उसे दिक्कत होती है. फिर चाहे वह जवाहरलाल नेहरू हो, राजीव गांधी हो, सोनिया गांधी हो या राहुल गांधी ही क्यों ना हो.' 
 
बता दें कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने सवाल किया था कि 'क्या राम मंदिर असली मुद्दा है या बेरोजगारी और मुद्रास्फीति'. उन्होंने कहा, 'अपने धर्म का पालन करें लेकिन धर्म को राजनीति से अलग रखें.'
 
'कांग्रेस की भारत न्याया यात्रा पर साधा निशाना'
नितेश ने कांग्रेस की शुरू होने जा रही 'भारत न्याय यात्रा' पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी यात्रा करते हुए एक दिन ऐसे ही भारत से इटली चले जाएंगे.  गौरतलब है कि कांग्रेस 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करेगी. यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी और इस दौरान 14 राज्यों और 85 जिलों में छह हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी.

Trending news